प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र न्यू प्रखंड परिसर में जन संवाद का हुआ आयोजन
डुमरांव. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरांव प्रखंड में सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र न्यू प्रखंड परिसर डुमरांव जन संवाद का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न योजनाओं के लाभुको के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित विनीता कुमारी, पारिवरीस योजना से संबंधित प्रियंका कुमारी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान से संबंधित सृष्टि कुमारी, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता से संबंधित मधु कुमारी, जीविका से संबंधित रानी देवी, कौशल विकास से संबंधित शिवम कुमार सिंह, सुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार यादव, उद्यमी योजना से संबंधित रेखा कुमारी,
मनरेगा से संबंधित कौशल्या कुमारी, पंचायती राज से संबंधित श्री भगवान दुबे, नल जल योजना से संबंधित मनोरमा पाण्डेय, श्रम संसाधन विभाग से संबंधित मुन्नी देवी, सतत जीवीकोपार्जन से संबंधित सुमन कुमारी, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना से संबंधित लक्ष्मी देवी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित आरती कुमारी एवं जैविक खेती से संबंधित सतीश कुमार दुबे नंदलाल सिंह ने अपना अनुभव साझा किया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र जन संवाद कार्यक्रम में वितरण किया गया जिनके नाम निम्नवत हैं:- पर्चा वितरण राजस्व विभाग से लाभुक शिवजी हजाम ग्राम पंचायत कंझरुआ लहना, सामाजिक सुरक्षा विभाग से बिहार राज्य निशक्तता पेंशन के लाभुक मो० मकसूद अंसारी ग्राम पंचायत अरियाव, अंशु कुमारी ग्राम पंचायत नुआंव, केदार सिंह ग्राम पंचायत डुमरांव एवं इंद्रावती देवी ग्राम पंचायत छतनवार,
ग्रामीण आवास योजना से लाभुक दुर्गावती देवी ग्राम पंचायत कसिया राजडीहा एवं लक्ष्मी देवी ग्राम पंचायत कोरान सराय, कन्या उत्थान योजना से संबंधित सृष्टि कुमारी पुत्री शिवजी राम, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित ट्राई साइकिल के लाभुक राहुल यादव, सुंदर यादव, संजय कुमार, आनंद जी सिंह, दिनेश यादव, व्हील चेयर के लाभुक सरवन देवी, अरिविंद कुमार, कान के मशीन के लाभुक जैनुद्दीन मियां, वाकर के लाभुक दीपक एवं बैशखी के लाभुक रामजी पासवान, जोहा हाशमी, कन्या विवाह योजना के लाभुक निशा कुमारी ग्राम पंचायत पुराना भोजपुर, वंदना कुमारी ग्राम पंचायत नंदन एवं मीरा कुमारी ग्राम पंचायत भोजपुर,
श्रम विभाग के लाभुक गोपाल जी चौधरी, छठी देवी, तेतरी देवी, गुड़िया देवी, रीना देवी, कृष्ण कुमार पासवान, संजय राम, गोविंद शर्मा, चिंता देवी, गुडी देवी, श्री भगवान पासवान, वहीद मियां, राधेश्याम शर्मा, पिंकी देवी एवं सुरेश राम, प्रखंड कौशल विकास केंद्र डुमरांव के लाभुक निलाक्षी कुमारी, कुमारी रिचा, दीक्षा कुमारी, कुमारी खुशी एवं मनीषा कुमारी एवं राशन कार्ड के लाभुक टुकड़ी देवी, छोटी देवी, लतरमन चौधरी, मंजू देवी, राजकुमारी देवी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के लाभुक श्री भगवान सिंह एवं लाल बाबू हैं.
जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 23 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग से 01, पंचायती राज विभाग से 01, राजस्व विभाग से 01, ग्रामीण विकास विभाग से 01, समाज कल्याण विभाग से 13, शिक्षा विभाग से 01, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से 01 एवं नगर परिषद डुमरांव से 04 है. शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण,
सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग तथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा लोगों को बताया गया.
मौके पर एडीएम प्रमोद कुमार, डीडीसी डा महेंद्र पाल, एसडीओ कुमार पंकज, सिविल सर्जन सुरेद्र चंद्र सिन्हा, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ अंकिता सिंह, सीडीपीओ नीरू बाला, बीएओ गोपाल जी प्रसाद, पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, रीता कुमारी, फिरोजा बानो, प्रखंड समन्वक सुनीता कुमारी,