
डुमरांव. स्कूली बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने तथा शुरुआती शिक्षा को और धारदार व आनंददायक बनाने की कवायद नई शिक्षा नीति के तहत की जा रही है, इसके लिए सरकार की ओर से एफएलएन यानी फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में साधन सेवी की उपस्थिति में प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उपस्थित एचएम को बच्चों के बीच शैक्षणिक किट वितरण को लेकर शैक्षणिक किट का वितरण किया गया. इसके तहत पहले से पांचवी तक के बच्चों को किस आधारित खेल-खेल में शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है.
पहले से पांचवी तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल किट वितरण किया जाएगा. जबकि पहली से तीसरी तक के बच्चों के लिए चिल्ड्रेन कीट दिया जाएगा. फ्री एजुकेशन किट में बिल्डिंग बॉक्स मोम कलर रंगीन चार्ट पेपर पेंसिल कलर कलर चौक स्लेट पेंसिल गोंड आदि सामग्री होती है.
बच्चे किट से पढ़ाई करेंगे तो उनका जुड़ा पढ़ाई से होगा. जिससे बच्चे अक्षर व संख्या ज्ञान के साथ ही अंकगणित शब्दों का सही उच्चारण आदि में निपुण होंगे. वहीं पहुंचे हुए कई हम ने कहा कि बच्चों की संख्या के अनुपात किट उपलब्ध नहीं हुआ है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
वही साधन सेवी नेता बताया कि ऊपर से ही कम मात्रा में आया हुआ है, मात्रा के अनुसार किट का वितरण किया गया. शैक्षणिक किट एक से तीन वर्ग के बच्चों के बीच वितरण होगा. कम संख्या में आए किट से विद्यालय प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वितरण के दौरान साधन सेवी ओमप्रकाश राय, बीपीएम निर्भय कुमार के अलावे एचएम जय प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, श्रीकांत सिंह, प्रतिमा कुमारी, प्रभात रंजन, जितेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पलता, रविन्द्र प्रसाद, रास बिहारी राय, धर्मेंद्र दुबे सहित अन्य उपस्थित रहें.