प्रखंड कार्यालय पर अपनी 16 सूत्री लंबित मांगों को लेकर जनवितरण प्रणाली दूकानदार संघ ने की नारेबाजी
डुमरांव. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्यिगिकी केंद्र पर जनवितरण प्रणाली दूकानदारों ने अपनी एकजूटता का परिचय देते हुए प्रदर्शन करने के साथ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि 16 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे राशन वितरण का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. डीलर संघ अनुमंडल अध्यक्ष ने कहां कि जब तक मांग पूरा नहीं होती, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.
उन्होने आगें कहा कि डीलर पहले भी पूर्व की आठ सूत्री मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, इस बार का हड़ताल दिल्ली तक गुंजेगा. अनुमंडल अध्यक्ष ने कहां कि जनवितरण विक्रेताओं को 50 हजार रुपया मानदेय अथवा 300 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन के अलावा साप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने, पॉश मशीन की सर्विसिंग व फाइव जी से जोड़ने, एकरूपता का आवंटन, कंट्रोल एक्ट 2011 को लागू करने की मांग लंबित है.
डीलरों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहां कि बिहार के 38 जिला में 55 हजार जविप्र डीलर हैं. दुकान संचालन के लिए दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, पॉस मशीन की मरम्मती का खर्च सरकार दें. अन्य राज्य सरकारों की तरह 300 रुपया डीलर मार्जिन मनी देने, 58 वर्ष की उम्र सीमा की बाध्यता खत्म कर बिहार कंट्रोल आर्डर वर्ष 2001 एवं 2007 के निहित आदेश के आलोक में अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति देने, सप्ताहिक छुट्टी आदि की मांग की गई.
राजस्थान सरकार की तर्ज पर डीलरों को किसी गंभीर बीमारी से लाचार होने पर विक्रेता के आश्रित, नॉमिनी को अनुज्ञप्ति में साझेदारी व स्थानांतरण का आदेश दिया जाए. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष लाल साहब सिंह, संजीव कुमार, दिलीप वर्मा, पारस सिंह, बैजनाथ सिंह यादव, राजन, दिनानाथ, शैलेंद्र सिंह, दिलीप यादव, राजीव प्रसाद, नारायण प्रसाद, बसंत राय सहित अन्य मौजूद रहें.