प्रकृति मित्र बनकर शिक्षकों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश160 से अधिक शिक्षक हुए शामिल

वृक्षारोपण, नाटक, नृत्य और कविता पाठ से गूंजा कार्यक्रम
बरेली। अमृत विचारबरेली के बदायूं रोड स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को “प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह 2025” और कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग और मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए 160 से अधिक शिक्षकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार व प्रयास साझा किए।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के प्रतिनिधि अनिल सक्सेना उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
“एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक कथक नृत्य से हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद आलमपुर जाफराबाद के संविलियन विद्यालय पंडरी प्रेमराजपुर के बच्चों ने जल संरक्षण और प्रकृति मित्र विषय पर नाटक प्रस्तुत किया, जो उपस्थित जनों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दे गया।कार्यशाला के दौरान शिक्षकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों में चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी गई।
विशिष्ट अतिथि रश्मि पटेल ने मिशन शिक्षण संवाद की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां शिक्षक बिना रुके सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई विद्यालयों में शौचालयों की कमी है और इस दिशा में सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।
मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने बताया कि ‘प्रकृति मित्र’ पहल की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इसका उद्देश्य सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें वृक्ष में परिवर्तित करना है। जिला संयोजक रुपेंद्र सिंह ने “रेड टेप मूवमेंट” के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में शिक्षिका रूचि ने पर्यावरण पर आधारित कविता पाठ किया, वहीं अपूर्व कश्यप ने “सेव वाटर” थीम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कई शिक्षकों को पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।समारोह में बीईओ सतीश वर्मा, प्रीति शर्मा, सुरेश कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार गंगवार, अर्पण आर्य, राखी सक्सेना, शबीना परवीन, अशोक गुर्जर, मधुरेश दीक्षित सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम ने न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई सोच को जन्म दिया, बल्कि शिक्षकों को समाज में अपनी भूमिका को और बेहतर तरीके से निभाने की प्रेरणा भी दी।