नावानगरबक्सरबिहार

पोषण जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, आईसीडीएस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में आम जनता होंगे जागरूक

नावानगर। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय, नावानगर में पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषाहार और आईसीडीएस के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2024 में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी, पढाई भी, सेवाओं की गुणवता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने हेतु तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विषयों पर सामूहिक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाती है।

पोषण माह 2024 के दौरान प्रत्येक आँगनबाडी केन्द्र पर प्रतिदिन अधिकतम पाँच गतिविधियाँ आयोजित किया जाना एवं उसका प्रतिवेदन ससमय जन आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड किया जाना है। प्रत्येक गतिविधि की अधिकतम एक-दो उच्च गुणवता वाली फोटो/वीडियों ही अभियान के व्हाटसअप ग्रुप में साझा करेंगे।

पोषण माह के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माता, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण के स्तर में अपेक्षित सुधार लाने एवं 03-06 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आंदोलन का रूप दिये जाने का प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *