पैक्स चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू
बक्सर। जिले में पैक्स का आम निर्वाचन दो चरण में 26 नवम्बर 2024 एवं 29 नवम्बर 2024 को निर्धारित है। चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन एवं सम्पादन हेतु मतदान दल में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को एमपी हाई स्कूल बक्सर में निर्धारित है।
शनिवार को 557 पीठासीन पदाधिकारियों एवं 575 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बैलेट बॉक्स को खोलने, सील करने एवं उसके संचालन की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों एवं मतदाता सूची के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पैक्स निर्वाचन में अध्यक्ष एवं चार कोटियों से कुल दस सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र का रंग लाल, सामान्य कोटि के सदस्य पद के लिए नारंगी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आसमानी, अत्यंत पिछडा वर्ग के लिए सफेद एवं पिछडा वर्ग के लिए हरा रंग होगा।
द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 17 नवम्बर को होगा। प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी श्री कृष्णा कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रजनीश उपाध्याय, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चन्द्रमा राम, मुख्य प्रशिक्षक श्री शिव प्रकाश राय सहित अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।