पेयजल समस्या को लेकर मुहल्लेवासियों ने किया नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्यक्त

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन नासूर बनती जा रही है. कई ऐसे मुहल्ले है जहां जलापूर्ति का पाइप फूटने से रोजाना असीमित पेयजल की बर्बाद होती है, तो दूसरी तरफ कई ऐसे भी वार्ड भी है. जहां लोग जल की समस्या से जूझ रहें हैं. नगर के वार्ड संख्या 26 और 18 में पानी का सुचारु रूप से सप्लाई न होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

वार्ड के लोगों को जल के समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना आवाज बुलंद कर रहें. जलपुत्र के नाम से विख्यात युवक अजय राय का कहना है, उन्हें काफी दिनों से वार्ड के लोगों द्वारा यह सूचना दिया जा रहा था. पाइप तो बिछा है, परन्तु उसमें से पानी नही आ रहा है. यह भी बताया की इसके अलावे भी नगर के अन्य कई वार्ड के लोग है, जो इस तरह के समस्या से जूझ रहे हैं.

एक तरफ लोग पानी की समस्या से परेशान हैं, तो दूसरे ओर नगर के कई जगह है, जहां की पाइप फूटने के वजह से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है. लेकिन नगर परिषद को इसकी सूचना देने के बावजूद भी मरम्मती करने को लेकर पहल नहीं हो रहा है. वही इस संबंध मे स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप तो बिछा है.

परंतु उसमें से पानी ही नही आता है, जिसके वजह से घरेलू कार्यो मे काफी परेशानी होती है. सूचना नगर परिषद को कई बार दिया जा चुका है. परंतु नगर परिषद की उदासीनता के कारण जल के इस गंभीर समस्या से अब तक निजात नही मिला सका है. वार्ड संख्या 26 में जल की समस्या बनी हुई.

- Advertisement -

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को नगर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर उपस्थित इंदु देवी, शिला देवी, माधुरी देवी, रानी देवी, मोहन जी केशरी, प्रेम कुमार, संजय वर्मा, कृष्णा केशरी, बिहारी लाल पटवा, मंटू वर्मा, ललन खरवार, अजय गुप्ता, बबलू गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें