पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ रोटेरियन शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी हुए सम्मानित
डुमरांव. बुधवार को रोटरी भवन, बक्सर में एनुअल आवार्ड सेरेमनी 2023-24 का आयोजन रोटरी बक्सर द्वारा किया गया. सालाना अवार्ड सेरेमनी में जो रीटेरियन एक साल तक रोटरी क्लब के द्वारा किये हुए प्रोजेक्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है, सहयोग करते है उस रीटेरियन को उस सत्र के जो अध्यक्ष होते है वे उन्हंे सम्मानित करते है.
इसी क्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश केशरी ने पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ रोटेरियन शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी को विशिष्ट सहयोग के लिए मेमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहां की रोटरी क्लब द्वारा कोई भी प्रोजेक्ट जब डुमरांव मे होता है, उसमे मोहन जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और सहयोग करते है. इसके लिए धन्यवाद देता हंु.
बहुत सारे रोटेरियन को उनके सहयोग के अनुरूप मोमेंटो देकर अध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित किया. अवार्ड सेरेमनी मे रोटरी क्लब बक्सर के सचिव साहिल, डा. सीएम सिंह, प्रदीप चौरसिया, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, इफतखार अहमद, प्रदीप जयसवाल, एजी सतेंद्र सिंह, डा. पीके पांडे सहित रोटरी बक्सर के सभी सदस्य मौजूद थे.