अनुमंडल मुख्यालय के पुरैनी मौजा में बनेगा बस स्टैंड, नगर परिषद ने भेजा सीओ को एनओसी
नप में सधारण बोर्ड की हुई बैठक, वार्डो में छोटे-मोटे नाली, टूटे-फूटे स्लैब एवं गली की मरम्मति पर विचार
डुमरांव. नगर परिषद स्थित सभागार में सधारण बोर्ड की बैठक चेयरमैन सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. जबकि संचालन नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने किया. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के साथ बस स्टैण्ड को लेकर भूमि, ठंड के मौसम को देखते हुए सभी वार्डो में असहाय लोगों को कंबल वितरण करने हेतू खरीद करने पर विचार और नगर परिषद क्षेत्र में सभी वार्डो में छोटे-मोटे नाली, टूटे-फूटे स्लैब एवं गली की मरम्मति पर विचार हुआ.
नगर परिषद में आयोजित बैठक शुरूआत में हंगामेदार रहीं. उपचेयरमैन विकास ठाकुर द्वारा धीमी गति से हो रहे है विकास कार्यो पर आपति जतायी. जिस पर उपस्थित वार्ड पार्षदों को साथ मिला. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि विकास कार्यो में तेजी आएंगी. वहीं लंबे समय से अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैण्ड नहीं होने से ठहराव मुख्य सड़क पर हो रहा है. बस स्टैण्ड को लेकर पुरैनी मौजा में ट्रेनिंग स्कूल के समीप महाकाल मंदिर के पीछे नहर किनारे रानी के छवर जमीन को चिहिंत किया गया है. बस स्टैंड बनने से मुख्य सड़क पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
सीओ को नगर परिषद ने एनओसी दिया है. हालांकि बस पड़कने को लेकर यात्रियों को परेशानी होगी. वार्ड संख्या 06 के पार्षद धनंजय कुमार पांडेय द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने में विलंब का मुद्दा, डोर टू डोर कचरा उठाने तथा साफ-सफाई, झाड़ू लगाने में लापरवाही पर नाराजगी जताई गई. कबीर अंत्येष्टि योजना का बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के सिर्फ घाट के पर्ची पर सहायता राशि देने की बात, आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संवहन की खरीदारी, एंबुलेंस की खरीदारी, अलाव का समुचित व्यवस्था, नवरत्न गढ़ किले नया भोजपुर का सौंदर्यीकरण, नया भोजपुर का गजरांवा रोड बनाने का एजेंडा रखा गया.
बैठक में एनजीओं के कार्यप्रणाली से अधिकतर वार्ड पार्षद असंतुष्ट दिखें. मौके पर वार्ड पार्षदों में धनंजय पांडेय, श्याम जी शर्मा, वार्ड पार्षद अनु देवी, नीतू शर्मा, धनजी, विजय कुमार, साहिना खातून, निर्मला देवी, अमर पासवान, भागमनी देवी, मीरा देवी, शहाबुद्दीन शेख, सयमुला कुरैसी, अनिता देवी, लक्ष्मण चौधरी, चंदन कुमार के साथ नप कर्मी अनवर खान, दुर्गेश सिंह, मुमताज, इम्तियाज अहमद, दिनेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहें.