डुमरांवबक्सरबिहार

पुराना भोजपुर में आगामी 25 नवंबर से तीन दिवसीय नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार के तत्वाधान कार्यक्रम का आयोजन

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर में नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन होगा. शनिवार को काली मंदिर पसिर में ग्रामवासियों द्वारा बैठक की गई. बैठक में आगामी 25, 26 और 27 नवंबर को आयोजित महायज्ञ की रूप-रेखा तैयार की गई. कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार के तत्वाधान किया जाएगा. जिसमें समस्त ग्रामवासियों की अध्यक्षता में नव कुंडीय यज्ञ का आयोजन कर समस्त नगर परिषद व आसपास क्षेत्र के सुख व समृद्धि की कामना की जाएगी.

बैठक की अध्यक्षता गायत्री परिवार बक्सर शक्तिपीठ के रामानंद तिवारी और तेजनारायण ओझा ने की. उन्होने बताया कि इस यज्ञ के माध्यम से युग परिवर्तन का शंखनाद होगा. आगे उन्होंने कहां कि महायज्ञ के संकल्प से क्षेत्र के हर घर समृद्धि व शांति की भावना उत्पन्न होगी. यज्ञ व हवन से वातावरण के साथ लोगों के अंदर बैठा मैल दूर होता है. एक ओर यज्ञ आयोजन के दौरान शिक्षाविद, ज्ञानी संत व महंत प्रवचनकर्ताओं की मृदुल वाणी और यज्ञ में हवन करने से वातावरण की शुद्धि होती है.

इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे संत महात्माओं के भक्ति भजन से सुबह-शाम यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जिससे पूरा इलाका भक्तिमय रहेगा. कलश यात्रा के पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक यज्ञ स्थल पर बनंे नव कुंडो में 32 श्रद्धालु जोड़े आकर प्रतिदिन भाग लेंगे. महायज्ञ के दूसरे दिन दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. बैठक में रोहित कुमार सिंह, सौरव कुमार पाठक, अनुराधा भारद्वाज, सुधा भारद्वाज, संदीप कुमार पाठक, ओम प्रकाश शर्मा, किस्मत कुमार, अनीश पाठक, आशीष श्रीवास्तव, कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *