डुमरांवबक्सरबिहार

पुराना भोजपुर मां काली का पूजनोत्सव सह मेला का आयोजन, जयघोष से गूंजा क्षेत्र

डुमरांव. पुराना भोजपुर में मंगलवार को मां काली का वार्षिक पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस पूजा में गांव के सभी लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों से पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परंपरागत ढंग से संपन्न कराया गया.

मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया. अहले सुबह होते ही महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. वार्षिकोत्सव पूजन को लेकर मंदिर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. वार्षिक पूजनोत्सव मंदिर के सदस्यों के नेतृत्व में किया गया.

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन माह सप्तमी के बाद पुराना भोजपुर स्थित मां काली की वार्षिक पूजा होता है. वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मां के पूजन में समस्त ग्रामवासियों की अथक सहभागिता होती है, जिससे इतने बड़े आयोजन को मूर्त रूप दिया जाता है.

वही नया भोजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहें, ताकि मंदिर में आवागमन के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. पुराना भोजपुर के स्थानीय लोगों सहित आसपास सटे गांव के लोग माता के दर्शन कर मेला का आनंद लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *