डुमरांवबक्सरबिहार

पुरस्कार एकेडमी ऑफ मेकअप के छात्राओं ने कराया मां के नव रूपों का दर्शन

डुमरांव. नवरात्र के दौरान गांव-मुहल्ला सहित शहर में नवरात्र प्रारंभ होने से पूरा भक्तिमय महौल बन गया है. नगर सहित प्रखंड के भगवती मंदिर के अलावे घरों में कलश स्थापना कर मां का आराधना कर रहें है. अहले सुबह व शाम मंदिर व घरों से देवी के आराधना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंख ध्वनि के गूंज से क्षेत्र गुंजयमान हो रहा है.

वहीं इस दौरान पुरस्कार एकेडमी ऑफ मेकअप की संचालिका अंजली शर्मा के नेतृत्व में मां के नव रूपों का दर्शन भक्तिपूर्ण महौल में बनाया गया. सभी छात्राएं अपने पठन-पाठन के साथ मां के नौ रूपों में सज धज कर दर्शन दिया. इस नवरात्र में छात्राओं ने मां दुर्गे के नव रूप दिखा आम लोगों को भाव विभोर कर दिया.

मां चंद्रघंटा के स्वरूप में चांदनी कुमारी, ब्रह्मचारी के स्वरूप में अंकित कुमारी, मां शैलपुत्री के स्वरूप में नंदनी कुमारी, मां सिद्धिदात्री के स्वरूप में दीपिका कुमारी, मां कात्यानी के स्वरूप में छोटी कुमारी, मां कालरात्रि के स्वरूप में अंकिता कुमारी, मां कुष्मांडा के स्वरूप में जूही कुमारी, मां महागौरी के स्वरूप में रानी कुमारी और मां स्कंद माता के स्वरूप में गुड़िया कुमारी ने कलात्मक श्रृंगार कर मां दुर्गे के सभी रूपों को दर्शाया.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *