पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत पटना में 8वां राष्ट्रीय ग्रीन वरियर अवार्ड -2023 का आयोजन
पटना : पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वावधान में 8 अक्टूबर 2023 रविवार को युथ होस्टल फ्रेजर रोड पटना में 8 वां राष्ट्रीय ग्रीन वरियर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महराज गोवर्द्धन पीठ के कर कमलों द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं स्वतंत्र पत्रकार माननीय श्री छत्रपति यादव रहे और अध्यक्षता पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य जी ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर बचाने व पेड़ बचाने का आवाह्न किया.
विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री सुधा वर्गीज, डाॅ ओपी चौधरी जी वाराणसी, सुरेश शर्मा जी नेपाल, संजय कुमार जी गौरया संरक्षक, नरेन्द्र कुमार विकल, नागमणि कुशवाहा, दीदी जी फाउंडेशन की नम्रता आनंद, पल्लवी पटेल आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे.
इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों झारखण्ड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात के 150 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 नगर परिषद बक्सर विपिन कुमार, शिक्षक ब्रजेश कुमार, मास्टर आनंद प्रकाश और शिक्षिका उषा मिश्रा को पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया-