पीडब्ल्यूडी संघ के जिलाध्यक्ष ने एसडीओ को बुके देकर किया सम्मानित, मौजूद रहें अनुमंडल अध्यक्ष
डुमरांव. जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा ने मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार और एडीएसओ विजय कुमार तिवारी को अंग वस्त्र, माला और बुके देकर सम्मानित किया। अनुमंडल अध्यक्ष विशोका नन्द चन्द, अंजली कुमारी, विष्णु पासवान और केसठ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव सहित दर्जनों दिव्यांग उपस्थित रहें।
ज्ञात हो कि दिब्यांगो के लिए राशन कार्ड की मांग वर्षो से पीडब्ल्यूडी संघ बक्सर पुरजोर ढंग से उठा रहा था, आज अगर दिब्यांगो को राशन कार्ड अंतोदय योजना से मिलने जा रहा है तो इसका सारा श्रेय पीडब्ल्यूडी जिलाध्यक्ष को जाता है।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने एसडीओ से मांग किया कि प्राथमिकता के आधार पर दिब्यांगो को आवास योजना और रोजगार गारंटी के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर बल दिया, आज अगर दिब्यांगो के चेहरे पर मुस्कान या खुशी है, तो एसडीओ का योगदान रहा।
अनुमंडल के सभी प्रखंडों के दिब्यांगो को पीडब्ल्यूडी जिलाध्यक्ष ने कहां कि राशन कार्ड के लिए जिनका पहले से बना हुआ है, प्रपत्र ख भरकर दिव्यांग सार्टिफिकेट, आधार कार्ड और बैंक खाता का फोटो कॉपी या जिस दिव्यांग का अभी तक राशन कार्ड नही बना है, प्रपत्र क भरकर अपने-अपने प्रखंड कार्यालय आरटीपीएस काउंटर पर या ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द जमा कर दें।