पीएमईजीपी योजना अंतर्गत स्थापित मेसर्स सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज का स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
बक्सर : डीएम अंशुल अग्रवाल ने पीएमईजीपी योजना अन्तर्गत स्थापित मेसर्स सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज का स्थल निरीक्षण किया गया। ईकाई द्वारा डिश वाश बार एवं पाउडर का निर्माण किया जाता है। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आपूर्ति किया जाता है।
ईकाई को पीएमईजीपी-1 योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में 25 लाख रूपए एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएमईजीपी-2 योजना अन्तर्गत 91.50 लाख रूपये केनारा बैंक, मुख्य शाखा बक्सर से वित्त पोषित किया गया है।
डीएम के द्वारा इकाई के मैन्युफैक्चरिंग लाइन का निरीक्षण किया गया। विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उद्यमियों को नियमानुसार उपलब्ध कराने का निर्देश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र बक्सर को दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर, केनरा बैंक के चीफ मैनेजर, अर्थ अन्वेषक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर एवं जिला संसाधन सेवी इत्यादि उपस्थित थे।