पीएचसी पर हड़ताल कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रभारी डा आरबी प्रसाद के कक्ष में गुरुवार को हड़ताल कर्मियों ने एएनएम श्यामा राय के नेतृत्व में बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय को मांग पत्र सौंपा गया. बता दें दो तीन दिनों से लगातार ओपीडी व टीकाकरण कार्य प्रभावित होने से बिहार सरकार ने पहल करते हुए अपने पदाधिकारी को बात करने के लिए भेजा.
मांग पत्र लेकर पदाधिकारी पटना स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट बक्सर के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार/हड़ताल के 46 वे दिन किया. कर्मियों ने कहां कि जब तक एफआरएएस वापस नहीं लिया जाता है, समान काम समान वेतन लागु नहीं होता है, पांच माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
कर्मियों ने कहां कि सरकार उनकी मांगों के प्रति असंवेदनशील है. यह केवल महिला सशक्तिकरण का ढोंग करती है. इसे हमारी मूल भूत सुविधाओं व सुरक्षा का चिंता नहीं है. मांग पत्र सौंपने के दौरान मुन्नी कुमारी और मनीषा कुमारी मौजूद रहीं.