पार्टीवाद और जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है : आनंद मिश्रा
जनसंवाद कार्यक्रम में आईपीएस आंनद मिश्रा ने कहां कि लोगों की सेवा के लिए आए हैं
डुमरांव. सफाखाना रोड स्थित सभागार में बुधवार को जन संवाद सह पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें आईपीएस आनंद मिश्रा पहुंचे। श्री मिश्रा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने विजन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षतायुवराज शिवांग विजय सिंह और कार्यक्रम का संचालन अम्बरीष पाठक ने किया।
जन संवाद कार्यक्रम में आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहां बहुत से लोग सिर्फ इसलिए अपने आप को चुनावी रणक्षेत्र में लाने की सोच रखते हैं, ताकि आलीशान जिंदगी जी सके। महंगी गाडियां, रुतबा, आलीशान बंगला और अन्य सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ सके। लेकिन उन्होंने अपने दम पर वर्दी पहनकर ये सारी सुख सुविधाएं हासिल कर ली है। अब उन्हे कुछ अखड़ता है।
श्री मिश्रा ने कहां कि मैं बक्सर में लोगों की सेवा के लिए आए हैं। आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहां कि मैं जब ड्यूटी में था और गांव आता था तो मेरे साथ कई लोग फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर डालते थे। मैं सोचता था कि मेरे होने से इन्हे इतनी खुशी तो है, लेकिन मैं इनके लिए क्या कर रहा हूं ?
उन्होंने कहां कि उन्होंने वर्दी भी नौकरी के लिए नहीं पहनी, बल्कि वो सेवा करने की भावना शुरू से रखते हैं. पहले वर्दी में सेवा करने की पदवी छोटी थी, आज वो अपनी पदवी बढ़ाकर अपने लोगों की सेवा करने आए हैं, और इसी का मौका वो अपने लोगों से मांग रहे हैं।
श्री मिश्रा ने कहां कि आप किसी का चेहरा देखकर कब तक ऐसे लोगों को वोट दीजिएगा, जिन्हे आप जानते तक नहीं। अब पार्टीवाद और जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है। मौके पर शिक्षक विश्वजीत पाठक, आलोक कुमार, संतोष शर्मा सहित अन्य कई उपस्थित रहें।