पांच नि:शक्त विवाहित युगल को मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा पांच नि:शक्त विवाहित युगल को मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ से संबंधित एक-एक लाख रूपए का सावधी जमा पत्र समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया।

लाभान्वित होने वाले लाभुको के नाम इस प्रकार से हैं:- मोहम्मद मोहसिन आलम एवं जरीना खातून बक्सर प्रखंड, सुशील कुमार यादव एवं रूनी कुमारी चौगाई प्रखंड, अनीश कुमार दुबे एवं निशा कुमारी सिमरी प्रखंड, अभिनंदन एवं ममता कुमारी नवानगर प्रखंड एवं अरविंद कुमार यादव एवं सुनीता कुमारी चक्की प्रखंड से शामिल है।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित वर वधु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। विदित हो कि मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना राज्य के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जो कि दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। जिला में इस योजना के संचालन हेतु जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नोडल कार्यालय है एवं लाभ की स्वीकृति जिला पदाधिकारी महोदय के स्तर से प्रदान की जाती है।

नि:शक्त विवाहित जोड़ा द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को विवाह के 2 वर्ष के भीतर आवेदन उपलब्ध कराना अनिवार्य है। नि:शक्त वर या वधू के गृह जिला में आवेदन मान्य होगा। आवेदन हेतु विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, वर-वधु का पहचान पत्र, जन्म तिथि का साक्ष्य, वर या वधू या दोनों का नि:शक्ता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, नि:शक्त वर या वधू का बैंक खाता अनिवार्य कागजात हैं।

- Advertisement -

इस योजना के अंतर्गत विवाहित नि:शक्त युगल में एक के नि:शक्त होने पर एक लाख की राशि, दोनों के नि:शक्त होने पर दो लाख की राशि एवं यदि दोनों नि:शक्त हैं एवं साथ में अंतरजातीय विवाह की जाती है तो 3 लाख की राशि देय होगी। वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे ।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें