डुमरांवबक्सरबिहार

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को भाकपा माले व इंसाफ मंच ने दिया श्रद्धांजलि

देश के लिए युद्धोन्माद, आतंक और नफ़रत के खिलाफ खड़े हो : भाकपा माले

संविधान विरोधी सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून रद्द करो : इंसाफ मंच

डुमरांव। भाकपा माले व इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया! यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम NH 120 स्थित नया थाना के पास आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरांव प्रखण्ड सचिव कन्हैया पासवान ने कहा की हमारे लिए यह दुख कि घड़ी है हमने 28 नागरिकों को खोया है! यह घटना नहीं होनी चाहिए थी लेकिन मौजूदा सरकार की नाकामी की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई! सरकार नागरिकों को सुरक्षा देने में विफल रही!

इस घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों के साथ दुख की घड़ी में भाकपा माले खड़ी है और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है! भाजपा सरकार ने हाल ही वक्फ संशोधन कानून पास किया इसकी भी हम निंदा करते हैं! क्योंकि यह कानून समाज को बांटने वाला कानून है, हमारा संविधान इस तरह के किसी भी विभाजन पूर्ण कानून बनाने का इजाजत नहीं देता! यह कानून समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए भाजपा लाई है इसीलिए हम मांग करते है कि इस कानून को सरकार वापस ले!

देश में हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी हो! इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इंसाफ मंच के नेता जाबिर कुरैशी, महफूज आलम, एपवा की जिला सह सचिव पूजा कुमारी, माले नेता छविनाथ पासवान , धर्मेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *