
मुंगेर। हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बागेश्वरी में सोमवार को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में कैंडल जलाकर की गई। उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा का नेतृत्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं में होने वाली जानमाल की क्षति अत्यंत दुखद होती है। इस तरह के कार्यक्रमों से हम एकजुटता और संवेदना का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रेम सखी कुमारी, विनय कुमार, रामशरण आजाद, विकास कुमार, सरोजनी कुमारी, अर्चना भारती, उमेश दास और अरुण कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मिलकर दिवंगत पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे इस तरह के दुखद अवसरों पर हमेशा मानवता और संवेदना का परिचय देते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा के अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी उपस्थितों का धन्यवाद ज्ञापन किया।