पर्यावरण संरक्षण के लिए विपिन कुमार को ‘समृद्धि सम्मान’

मुजफ्फरपुर में समृद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में किया गया सम्मानित
मुजफ्फरपुर। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार के संयोजक और शिक्षक विपिन कुमार को रविवार को ‘समृद्धि सम्मान’ से नवाजा गया। यह सम्मान समृद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में होटल द पार्क के सभागार में प्रदान किया गया। विपिन कुमार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
पौधारोपण को सामाजिक संस्कार बनाने का दिया संदेश
सम्मान समारोह में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए विपिन कुमार ने कहा कि पौधारोपण को हमें अपने धार्मिक और सामाजिक संस्कारों का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, “जब तक हम इस धरती का हरित श्रृंगार नहीं करेंगे, तब तक शुद्ध वायु और जल की प्राप्ति असंभव है।” विपिन कुमार ने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ और पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमें इस कार्य से हृदय से जुड़ना होगा, तभी पौधों का संरक्षण संभव है।
देशी पौधों को अपनाने पर दिया बल
अपने संबोधन में विपिन कुमार ने देशी पेड़-पौधों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हम देशी पौधों को नहीं अपनाएंगे, तो भविष्य में शुद्ध ऑक्सीजन और स्वच्छ जल की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और गिरते जलस्तर को देखते हुए हमें तुरंत सचेत होना होगा, वरना आने वाली पीढ़ियां हमें केवल कहानियों में जानेंगी।
आयोजन समिति को जताया आभार
विपिन कुमार ने समृद्धि फाउंडेशन की संयोजक स्मृति सिंह और मुस्कान केशरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज सेवा में जुटे लोगों को एक मंच पर आकर एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है, जो अत्यंत सराहनीय है।
सम्मान पर व्यक्त की गई प्रसन्नता
विपिन कुमार के सम्मानित होने पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के भरत प्रसाद मिश्रा, टोडरमल प्रसाद, इंद्रजीत वर्मा, रमेश चंद्र, राजीव रंजन कुमार, अश्वनी कुमार लाल, ओमप्रकाश, अखिलेश राय सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने पर्यावरण संरक्षण को समय की आवश्यकता बताते हुए इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
हर्ष व्यक्त करने वालों में देह दान समिति बक्सर के बबन सिंह, शिक्षक नेता डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रघुकुल तिलक, अजीत कुमार, मंतोष कुमार, राज शेखर समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल हैं।