झारखंड

पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं पर्यावरण संरक्षित करने के लिए किया गया जागरूक

बोकारो: आदर्श मध्य विद्यालय धोरी बेरमो बोकारो में महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा स्वीच ऑन फाउंडेशन के सौजन्य से छात्र-छात्राओं के बीच वायु प्रदुषण जागरूकता कार्यक्रम सह वृक्षारोपण स्वच्छ वायु नेटवर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल धोरी क्षेत्र धोरी के स्टाफ ऑफिसर पर्यावरण गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. साथ में सीसीएल के ही पर्यावरण पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार भी मौयूद रहें.

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहां पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण बहुत ही कारगर उपाय है. सीसीएल लगातार संस्था के साथ मिलकर का तरह कार्य कर रही है. विशिष्ठ अतिथि अनिरुद्ध कुमार ने कहां जिस भगवान भोले नाथ ने विष पीकर सृष्टि की रक्षा किया था और

नीलकंठ कहलाए. ठीक उसी तरह पेड़ पौधे भी वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड नामक जहीरिली गैस को पीकर हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवनदायिनी अमृत प्रदान करते हैं.

इसलिए पौधो का रोपण, सरंक्षण और नीलकंठ महादेव की तरह पूजा करनी चाहिए. संस्था के महासचिव श्री भारती ने बताया की स्विच ऑन फाउंडेशन और सीसीएल के सहयोग से संस्था लगातार वायु प्रदुषण जागरूकता अभियान चला रहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *