परिवार की खुशहाली व शांति के लिए महिलाओं ने उपवास कर भगवान श्री गणेश का किया पूजा अर्चना
डुमरांव. गुरुवार को संकष्ट हर चतुर्थी के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के हजारों महिलाओं ने परिवार की खुशहाली व शांति के लिए उपवास कर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की. बांके बिहारी मंदिर परिसर में पंडित कमलाकांत मिश्रा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाई. जिसमें क्षेत्र की कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया.
पंडित मुकुल मिश्रा ने बताया संकष्ट हर चतुर्थी का उपवास रखने से भगवान श्री गणेश परिवार में आए संकटो को हर लेते हैं और परिवार में सुख शांति देते हैं उन्होंने कहा भगवान श्री गणेश की आराधना के बाद महिलाएं रात्रि में चंद्रमा को अर्ध देकर व्रत पूरा करती हैं.
वही प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने संकष्ट हर चतुर्थी का उपवास कर पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र व परिवार में सुख शांति की कामना की. नगर के ठठेरी बाजार, निमेज टोला, छठिया पोखरा, लाला टोली रोड भगवती मंदिर परिसर में मंदिर पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर कथा सुनाया गया.
ज्योतिषाचार्य राहुल मिश्रा बताते हैं कि इस व्रत को पुत्रवती माताएं पुत्र और पति की सुख-समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. बता दें कि दिन भर व्रत रखने के बाद सायंकाल गौरी-गणेश की पूजा कर नैवेद्य के साथ कंद, अमरूद, गुड का भोग लगा कर पूजन अर्चन किया.
सायंकाल गौरी-गणेश की पूजन के बाद चन्द्र दर्शन होने पर दूध का अर्घ्य देकर चन्द्रमा से पुत्र की सुख तथा दीर्घायु की कामना के लिए प्रार्थना कर नैवेद्य ब्राह्मण को दान कर स्वयं व्रती महिलाएं पारन किया. प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में महिलाएं व्रत रही और मंदिरों सहित अपने घरों में पूजन अर्चन किया.