spot_img

पटना में आयोजित टीबीटी आवार्ड 2024 में पूर्णिया जिले से 22 शिक्षक-शिक्षिका हुए सम्मानित

यह भी पढ़ें

पूर्णिया। जिले के 22 शिक्षक-शिक्षिकाएं टीबीटी आवार्ड 2024 से सम्मानित हुए है. लॉ कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय पटना के शताब्दी भवन के सभागार में बिहार के 38 जिला से लगभग 250 सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह शिक्षक स्वत: प्रेरित होकर निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं। बिहार के सभी 38 जिलों के शिक्षक का चयन टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए किया गया था।

यह शिक्षक सालों भर ऑनलाइन शिक्षक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में जुड़कर, सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं। टीवीटी _द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के द्वारा पटना लॉ कॉलेज पटना के सभागार में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो सदैव सरकारी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता रहा है और करता रहेगा।

उन्ही शिक्षको को जिन्होंने इस कार्य में एक पहचान बनाई है, को आज पटना लॉ कॉलेज के सभागार में बिहार के विभिन्न ख्याति प्राप्त विभूतियों के द्वारा उनके कर कमल के द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा सभी ढाई सौ चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

उद्घाटन करता अवधेश नारायण सिंह, सभापति, बिहार विधान परिषद तथा अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो के सी सिन्हा, पूर्व कुलपति नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना, बी के चौधरी, निदेशक सीआईडी पटना बिहार, एससीईआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा तथा अन्य उपस्थित थे।‌ आयोजक मंडल में डॉ कुमार गौरव, डॉ कुमार मदन मोहन, डॉ एस के पांडेय, डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ राजन सिंह उपस्थित थे।

पूर्णिया जिले से टीबीटी जिला मोटीवेटर जुली कुमारी, पूजा बोस, चंदन कुमार ठाकुर, प्रभा रानी, डाॅ कुमारी अनुपमा भारती, फुल कुमार महतो, रानी कुमारी, निष्ठा कुमारी, प्रीति कुमारी, सौरभी दास, अनिल कुमार, प्रिया ज्योति, सुषमा कुमारी, गुंजन कुमारी, स्वर्णलता, गोविंद कुमार, श्रवण पोदार, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, श्रूति प्रिया, सुशांत शेखर, कुमारी मौसम को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के लिए गर्व की बात है.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें