पटना कॉलेज में अतिथि के रूप डॉ अमृता, गणतंत्र दिवस परेड चयनित छात्रा मुन, प्राचार्य सह डीन मानविकी संकाय प्रो.(डॉ) तरुण एवं विभागाध्यक्ष अविनाश संम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना. पटना विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा मुन कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता को पटना कॉलेज प्राचार्य प्रो (डॉ) तरुण कुमार एवं अविनाश कुमार विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया. मुन कुमारी इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुई है.

पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. विकसित भारत @2047के तहत आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप आई पटना वीमेन्स कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता एवं गणतंत्र दिवस परेड चयनित, जनरल सेक्रेटरी सह सक्रिय स्वयंसेविका मुन कुमारी का स्वागत अविनाश कुमार सहायक प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग पटना कॉलेज द्वारा किया गया.

वक्ता के रूप आई कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता विकसित भारत @2047 पर विचार से संबोधित किया. मुन कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी तथ्यों एवं सभी कार्यक्रमो अपने विचार रखे. जिससे पटना कॉलेज के बच्चे काफ़ी प्रभावित हुए पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर बिहार विश्वजीत कुमार ने बताया विकसित भारत 2047 का उदेश्य पर चर्चा किये.

अविनाश कुमार विभागाध्यक्ष ने बताया कि मुन कुमारी चयन होना, विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. मुन ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाई है. मुझे गर्व है, इस तरह की छात्रा विश्वविद्यालय में मौजूद है. मुझे इन्हें संम्मानित करने पर गौरव महसूस हो रहा है. डॉ अमृता ने बताया कि मुन मूल रूप से देवघर की रहने वाली है. देवघर के लिए भी गौरव का क्षण है.

- Advertisement -

पटना विश्वविद्यालय की छात्रा सह देवघर की बेटी गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्यपथ नई दिल्ली में शामिल होगी. वर्तमान मे वीमेन्स कॉलेज कॉमर्स अंतिम वर्ष की छात्रा एवं जनरल सेक्रेटरी है. मुन पटना वीमेन्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है, नेतृत्व भी करती है.

मुन ने बताया उनकी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं अपने माता-पिता (सुधाकर दत्त द्वारी) एवं गुरुजन के रूप में पटना वीमेन्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ एम रश्मि एवं लोकप्रिय कार्यक्रम पदाधिकारी सह सहायक प्रोफेसर डॉ अमृता को दी है.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें