पंजाब नैशनल बैंक का 130वीं स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
वरिष्ठ ग्राहकों के साथ बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष सहित अन्य रहें उपस्थित
डुमरांव. पंजाब नैशनल बैंक का 130वीं स्थापना दिवस धूमधाम से स्थानीय राजग़ढ स्थित शाखा में मनाया गया मनाया गया. शाखा परिसर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था. इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया था.
नगर के बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष कपिल मुनि प्रसाद ने ऐसे अवसर पर याद करने के लिए आभार प्रकट किया. पीएनबी की संतोषप्रद भूमिका की उन्होंने सराहना की. सबसे पहले महिला कैशियर पिंकी कुमारी ने0 केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
तत्पश्चात पीएनबी से डेपुटी मैनेजर पद से सेवा निवृत्त डा. बीएल प्रवीण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक हमारे देश का सबसे पुराना बैंक है. इसका लाभांश लगभग हर बार तुलनात्मक रूप से अधिक ही रहता है. अपनी सेवाओं की बदौलत इसकी साख बढ़ी है.
पीएनबी मेट लाइफ का भी इन्होंने जिक्र किया. कार्यक्रम में क्रमशः प्रभारी प्रबंधक विशाल आनंद, अधिकारी नितीश कुमार के अलावे मदन राम, अमन पांडेय, इरशाद अख्तर, बलिस्तर सिंह, भास्कर कुमार, राजू, गया प्रसाद तथा गार्ड धर्मराज के साथ साथ कई ग्राहक उपस्थित थे.