पंचवटी कला निकेतन ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा, हुए पुरस्कृत
ग्रुप डांस में एम डांस एकेडमी आरा प्रथम, तो द्वितिय स्थान पर रहा रायल डांस एकेडमी
डुमरांव. पंचवटी कला निकेतन छठिया पोखरा के बैनर तले सोमवार को शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल सहित संगीत संस्था के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.
निर्णायक मंडल में प्लस टू राजहाई स्कूल के संगीत शिक्षक अनुराग मिश्रा, स्वीटी वर्मा रहें. शोलो डांस में प्रथम स्थान पर माही, द्वितीय सोनू आर्या और तृतीय स्थान पर जिवान राज रहें.
वहीं ग्रुप डांस में एम डांस एकेडमी आरा प्रथम, रायल डांस एकेडमी डुमरांव द्वितीय और रोहन व अजय डुमरांव तृतीय स्थान पर रहें. इसके अलावे आदर्श डांस एकेडमी सहित अन्य बच्चों ने अपने प्रस्तुति दी.
मुख्य अतिथि रमेश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, अखिलेश यादव, मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया.
कार्यक्रम में समिति संयोजक बिट्टू चौधरी, अध्यक्ष सावन कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश यादव, सचिव बीरबल चौधरी, स्वयं शक्ति से धीरज मिश्रा, रॉबिन चौबे, भीम मिश्रा, हनी, छोटू, प्रकाश, आयुष केसरी की सरानीय भूमिका रहीं.