spot_img

पंचकोसी परिक्रमा से संबंधित डीएम ने किया पदाधिकारियों के साथ बैठक, बक्सर में पंचकोशी परिक्रमा मेला का आयोजन

यह भी पढ़ें

बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचकोसी परिक्रमा से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि दिनांक 20 नवम्बर 2024 से दिनांक 24 नवम्बर 2024 तक विभिन्न स्थलों पर यथा अहिरौली, नदाँव, भभुअर, बडका नुआँव एवं चरित्रवन बक्सर में पंचकोशी परिक्रमा मेला का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में उपस्थित पंचकोसी परिक्रमा के सदस्यों के द्वारा पंचकोसी मेले के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिसके आलोक में डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को मेले के विकास हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।

पंचकोसी के सदस्यों के द्वारा भभुअर स्थित सरोवर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी बक्सर को उक्त स्थल का जाँच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

डीएम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को पंचकोशी मेला से संबंधित पाँचो स्थलों पर श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं यथा पर्याप्त साफ-सफाई, पीने हेतु पेयजल, बिजली, शौचालय इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आयोजन स्थल पर पथों की मरम्मती कराने हेतु निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को पंचकोशी परिक्रमा से संबंधित स्थलों पर पंचकोशी मेले की महता को प्रदर्शित करने हेतु दीवाल पेटिंग कराने एवं संबंधित स्थलों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार बनाने सहित सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन बक्सर को पाँचों स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीवन रक्षक दवाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को पंचकोशी मेला हेतु विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर, पंचकोसी परिक्रमा समिति के सचिव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें