पंचकोशी परिक्रमा की तैयारी को लेकर डीएम के निरीक्षण क्रम में अंजनी सरोवर व मंदिर के आस-पास अतिक्रमण, जल जीवन हरियाली अंतर्गत जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
बक्सर। पंचकोशी परिक्रमा की तैयारियों के मद्देनजर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अंजनी सरोवर एवं मंदिर के आस पास अतिक्रमण पाया गया। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने का विभागीय निर्देश है। इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सरोवर एवं मेला स्थल की भूमि का सीमांकन करते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु कार्रवाई करेंगे।
पंचकोशी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष को अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने हेतु लोक शिकायत में वाद दायर करने का सुझाव दिया गया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण के संबंध में सुनवाई करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे।
अहिरौली ग्राम में अहिल्या स्थान का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में पाया गया कि NH 922 से अहिरौली ग्राम का संपर्क पथ क्षतिग्रस्त है। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त पथ अनुरक्षण अवधि के अंतर्गत है तथा उनके द्वारा मरम्मती कार्य अविलंब प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पथ का मरम्मती कार्यक्रम नहीं हुआ है। जबकि दिनांक 20 नवंबर 2024 को यहां पंचकोशी मेला का आयोजन होगा। उक्त पथ की मरम्मती नहीं होने से पथ के किनारे अवस्थित नाला के विवाद का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस क्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बक्सर से कारण पृच्छा करने हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई स्थान पर अतिक्रमण पाया गया। इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी से समन्वय कर मापी कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे। साथ ही स्थल एवं पहुंच पथ की पर्याप्त साफ सफाई एवं जन सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बक्सर स्थित श्रीनिवास मंदिर पर विश्राम स्थल का निरीक्षण किया गया कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि स्थल की साफ सफाई तथा पंचकोशी परिक्रमा से संबंधित दीवार पेंटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी बक्सर बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।