नेहरू युवा विकास समिति ने मनाया भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर का श्रद्धांजलि समारोह
डुमरांव. नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर श्रद्धांजलि समारोह के तहत नेहरू युवा विकास समिति द्वारा सफाखाना रोड स्थित शिक्षण संस्थान में युवाओं संग मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ. उसके बाद भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर के तैल्यचित्र के सामने मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर उन्हें पुष्प अर्पित कर किया गया.
अन्य लोगों ने भी दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. श्याम नारायण राय, व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान, डीके कालेज, सुधीर कुमार समाजसेवी सह मनोविज्ञान के व्याख्याता कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा मंच संचालन इंटर कालेज के भूगोल व्याख्याता डा संजय कुमार सिंह ने किया. श्रद्धांजलि समारोह के तहत कर्पूरी ठाकुर का हैंडबिल विमोचन किया गया.
उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रो श्याम नारायण राय ने कहां कि वह बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री तथा एक होनहार नेता थे, जिसे आज भारत रत्न से सम्मानित किया जाना है. डा संजय कुमार सिंह ने बताया कि इनका जन्म समस्तीपुर जिला में हुआ, इन्होंने अपने जीवन में शिक्षक, सामाजिक कार्य, अच्छे नेता आदि के रूप में काम किए हैं. जिसके कारण भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है तथा उन्हें याद किया जा रहा है.
इस तरह से हर युवा को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान मताधिकार का भी प्रयोग के बारे में चर्चा कर युवाओं को बताया गया कि जिनके 18 वर्ष उम्र हुआ है, अपना पहचान पत्र बनाकर मताधिकार का प्रयोग करें. एक अच्छे नेता का चुनाव करें. जिससे हमारा देश आगे बढ़े.
समारोह के दौरान नूरी सहित तीन युवकों को मेडल,’मां डुमरेजनी का दर्शन’ पुस्तक तथा माला अर्पण कर सम्मानित किया गया. मौके पर दीपक कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार सहित खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य सैकड़ों युवक-युवतियां मौजूद रहे.