नेपाल से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहें विश्वास राय डुमरांव में हुआ स्वागत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. नेपाल और भारत का संबंध शुरू से दोस्ताना रहा है, जिसके कारण आज भी लोग बिना पासपोर्ट के एक देश से दूसरे देश में आ और जा सकते हैं. जज्बा और जुनून की कमी दोनों देशों के युवाओं में काफी भरा हुआ है. इसी दरम्यान नेपाल के पशुपतिनाथ स्थान से भारत के बिहार राज्य होते हुए उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड राज्य स्थित केदारनाथ की यात्रा पर जा रहें विश्वास राय को डुमरांव पहुंचने पर डॉ संजय कुमार सिंह, योग शिक्षक सह भाजपा नगर मंत्री एवं दिशा एक प्रयास के द्वारा चलाए जा रहें.

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले सदस्यों द्वारा नगर में स्वागत किया गया. साइकिलिंग करने वाले नेपाल के युवा, नहीं उनके पास पैसा और ना ही भोजन शिव की कृपा से अपने साइकिल पर दोनों तरफ भारत और नेपाल का झंडा बांधे हुए निकल पड़े. केदारनाथ की यात्रा पर मन में विश्वास लिए नेपाल यात्री विश्वास राय ने बताया कि भारत और बिहार राज्य सहित बक्सर जिला के डुमरांव क्षेत्र के लोगों से हमें बहुत प्यार और दुलार मिला.

विश्वास ने बात चीत के दौरान बताया कि अपने देश में सुना था कि बिहार में अच्छें लोग नहीं है, पर हमें लोगों से मिलकर जानना था. यहां आने पर बहुत अच्छा लगा. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले राय ने कहां कि बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए आप लोगों का बहुत सराहनीय पहल हैं. पूरे बक्सर जिले वासियों से आग्रह करता हूं कि वह बाल विवाह ना करें और इन लोगों का सहयोग करें.

साथ ही कहां कि मैं अकेला नेपाल से साइकिल यात्रा से केदारनाथ जा रहा हूं, वहां जाकर भारत और नेपाल सहित सभी लोगों के लिए केदारनाथ से प्रार्थना करूंगा कि सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करें. सभी सनातनी लोगों को एक बार केदारनाथ जरूर जाना चाहिए. डॉ सिंह ने कहां कि आपकी यात्रा मंगलमय हो और आप सकुशल भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर अपने परिवार के समक्ष पहुंच जाए. यही हमारी महाशिव दानी से विनती है.

- Advertisement -

मौके पर मनोज प्रभाकर, राजीव रंजन शर्मा, सुधीर कुमार, मोहन वर्मा, पटेल साह, महेश तिवारी, शशि यादव, सुमित केसरी सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया. उनके इस यात्रा को मंगलमय के लिए धन्यवाद और आशीर्वाद प्रदान किया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें