नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिवक्ता संजय कुमार बबलू आमंत्रित
समस्तीपुर। नेपाल देश के राजधानी काठमांडू में अगामी 15 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक नेपाल सरकार के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में समस्तीपुर जिले दूधपुरा निवासी एनजीओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव वरीय अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को नेपाल सरकार ने आमंत्रित किया है।
राष्ट्रीय युवा योजना के अनुशंसा पर नेपाल सरकार के द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में इनका चयन किया गया है। 13 फरवरी को श्री संजय रक्सौल के लिए समस्तीपुर से रवाना होंगे। पुनः 14 फरवरी को सुबह पूरे विश्व से आए सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के साथ वीरगंज बॉर्डर पार करने के उपरांत 9 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए परवानीपुर तक पहुंचेंगे और वहां से काठमांडू के लिए रवाना होंगे।
15 से 19 फरवरी 2024 तक पूरे विश्व से आए सामाजिक संगठन के पदाधिकारी राष्ट्रीय एकता परिषद नेपाल सरकार एवं दूसरे देश से आए प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय देंगे। विश्व सामाजिक मंच नेपाल द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अधिवक्ता संजय के चयन पर
समस्तीपुर जिले सहित देश के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा है कि तरुणावस्था से ही संजय ने सामाजिक कार्यों के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। ऐसे सम्मेलन में इनके भागीदारी और इनके विचारों से पूरे विश्व को सामाजिक कार्यों के सफलता में नई रोशनी प्रदान होगी।