नुआंव गांव में घर घर पहुंचे एसडीएम ने किया मतदाताओं को जागरूक
आंगनबाड़ी केंद्र संख्यसा 47 पर एसडीएम की उपस्थिति में सेविका, महिलाओं को किया गया जागरूक
महिलाओं ने मतदाता जागरूकता हेतु मेंहदी लगा 1 जून की तिथि अंकित कर मतदान के लिए तैयार हो जाने का किया आह्वान
डुमरांव. प्रखंड के नुआंव पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में 1 जून को भयमुक्त होकर बढ़ चढ़कर भाग लें और लोग लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर एसडीओ राकेश कुमार की उपस्थित स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया गया.
एसडीओ ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत के आमजनों से अपील की कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में भयमुक्त होकर बढ़ चढ़कर भाग लें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को मतदाता जागरूकता हेतु मेंहदी लगाकर और 1 जून की तिथि अंकित कर अभी से मतदान के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया.
इसके अतिरिक्त रंगोली, रैली और घर-घर जाकर आमजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीरू बाला, बीपीएम जीविका, आंगनबाड़ी सेविका लीलावती सहित पंचायत व आसपास के सेविकाओं सहित स्थानीय महिला पुरुष भाग लिया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदान की तिथि और मतदान की महत्ता की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए पंपलेट का सहारा लिया, ताकि भारत निर्वाचन आयोग और जिला पदाधिकारी बक्सर का संदेश घर-घर तक पहुंचे, सार्वजनिक चौक चौराहों, स्थानीय दुकान, आटो इत्यादि में मतदाता जागरूकता का पंपलेट लगाकर संदेश पहुंचाया जा रहा है.
एसडीओ, बीडीओ, सीडीपीओ ने नुआंव में गली-गली भ्रमण करते हुए दरवाजे पर बैठे लोगों को मतदान में भाग लेने की अपील करने के साथ कर्मियों ने पोस्टर चपकाएं. इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित सेविकाओं, महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं महिलाओं ने भी मतदान के प्रति अपनी-अपनी बाते रखी.
एसडीओ ने कहां कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सेविकाएं, स्थानीय लोग लोगों को जागरूक करें, ताकि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के अपेक्षा बढ़ें. मौके पर महिला महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी सहित पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं व महिलाएं उपस्थित रहीं.