नीतीश के कार्यों को विधान पार्षद प्रो. गुलाम गौस ने सराहा

बिहारशरीफ : विधान पार्षद प्रोफेसर गुलाम गौस ने कहां है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक व आर्थिक सुधार को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिसका सीधा फायदा अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है।
बाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, मुंगेर पाटलिपुत्र आदि जिलों का दौरा करते हुए सोमवार को नालंदा पहुंचे विधान पार्षद श्री गैस ने अल्पसंख्यक समाज से अपील की है कि वह बढ़-चढ़कर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को अपना वोट दें।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अल्पसंख्यक समाजों के लिए ही नहीं बल्कि हर धर्म, पंथ व समाज को एक साथ लेकर चलने का काम किया है। बिहार के यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सारी योजनाएं धरातल पर उतारा। 16 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली की गई।
10 हजार तालीमी मारकज बनाये। अति पिछड़े समाज के मुसलमान के लिए काम किया। वर्तमान में बिहार के 13 ऐसे जिले हैं जहां अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसके लिए 332 पद सृजित किए गए हैं।
ऐसे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए मुफ्त में भोजन, आवासीय सुविधा व शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। सोमवार को वह बिहारशरीफ शहर के खासगंज, आशा नगर, कांटा पर, कोना सराय सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर अल्पसंख्यक समाज से कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस मौके पर जदयू नेता मोहम्मद अकबर अली, उस्मान गनी, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद शाहिद आलम, मोहम्मद अलाउद्दीन राईन,मोहम्मद जहांगीर आलम, मोहम्मद राणा भाई सही कई लोग उपस्थित थे।