नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठीत एनडीए की सरकार मे विकसित होगा बिहार : अंजुम आरा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना। बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

बिहार में एन डी ए की सरकार बनने पर अंजुम आरा ने कहा कि हमारे नेता मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश के विकास और जनता की सेवा के प्रति कृत संकल्पित है। उनके 18 वर्षों के शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व और सकारात्मक बदलाव हुए हैं।

महिलाओं व युवाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने जो काम किए हैं उसकी सराहना देश-दुनिया में होती है। सात निश्चय पार्ट-1 की पूर्णता के बाद बिहार की सरकार सात निश्चय पार्ट-2 के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

शोषित, वंचित,अल्पसंख्यक और उपेक्षित वर्ग के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन सुनिश्चित करना नीतीश सरकार की प्राथमिकता रही है और इसी मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए वह जनता के हित में निरन्तर कार्य करते रहें हैं।अंजुम आरा ने कहा पिछले 18 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नै जो बिहार में जो काम किया है उसे मिसाल के तौर पर देखा जाता है।

- Advertisement -

केंद्र की सरकार के साथ दुसरे राज्यों की सरकारें भी उनका अनुसरण करती है। अंजुम आरा ने कहा की पिछले 8 सालों से बिहार में शराबबंदी लागू है जिसकी वजह से खास कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन में भी सुधार आया है।

बात चाहे सात निश्चय योजना की करें या जल जीवन हरियाली अभियान की इन योजनाओं को राज्य के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है। इन योजनाओं की बदौलत पढ़ाई के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है।वहीं उन्होंने कहा कि गाँव की गली नाली को भी पक्का कर दिया गया है।

महिलाओं की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थाओं में पचास फीसदी का आरक्षण दिया जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव जीतकर आगे आ रही है। राज्य की युवतियों को नौकरियों में 35 फीसदी का आरक्षण दिया गया है जिससे बिहार की बेटियों को बिना किसी भेदभाव के अवसर की समानता मिली।

वहीँ बिहार में जाती एवं आर्थिक सर्वे कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आरक्षण का दायरा बढाकर 75 फीसदी कर दिया है। छात्राओं के लिए साइकिल और पोशाक योजना की मिसाल पुरे देश में दी जाती है। जिससे राज्य की लड़कियों में आत्म विश्वास जगा है। अंजुम आरा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार एक बार फिर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।

अंजुम आरा ने काॅंग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी करने से पहले काॅंग्रेस पार्टी को अपनी गिरेबान में झांकने की जरूरत है। काॅंग्रेस पार्टी के पास न नेता है और न नीति है। काॅंग्रेस पार्टी का अहंकार ही काॅंग्रेस को ले डूबेगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें