निर्दोष लोगों की हत्या इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ : डॉ हलीमा खान

देश का हर सच्चा मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं नालंदा हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 अप्रैल 2025 को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। संध्या 6 बजे बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से कैंडल मार्च प्रारंभ हुआ, जो हॉस्पिटल चौक पर समाप्त हुआ।
हॉस्पिटल चौक पर सभी प्रतिभागियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की। इस अवसर पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सचिव इंजीनियर अली अहमद ने कहा, “आज हम सभी ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। इस दुख की घड़ी में हम सब एकजुट हैं और आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
हमारा यह संदेश है कि देश की एकता और अखंडता के लिए हम हर परिस्थिति में साथ हैं।” ग्रीन लाइफ के डायरेक्टर डॉक्टर हलीमा खान ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करना इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस्लाम मानवता, शांति और करुणा का संदेश देता है। डॉक्टर हलीमा खान ने भारत सरकार से अपील की कि इस हमले को अंजाम देने वालों और उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि देश का हर सच्चा मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ पूरी तरह खड़ा है। कैंडल मार्च में शामिल सभी प्रतिभागियों ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवादियों को समर्थन देने की निंदा की। सभी ने संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाएंगे तथा देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।