
कहां इडी गठबंधन के लोगों को आपकी चिंता नहीं है, वे सिर्फ अपनी मकसद को देख रहे हैं।
डुमरांव/सिमरी। सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव के हाई स्कूल मैदान में शनिवार को एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने इडी गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहां कि चारा चोर के युवराज बिहार में शिक्षक भर्ती का श्रेय लेना चाहते हैं।
लेकिन सवाल सिर्फ एक हैं, जिस मंत्रालय को उन्होंने देखा। उसमें एक चपरासी की भर्ती नहीं निकला और बिहार में शिक्षकों की भर्ती का श्रेय लेना चाहते हैं। सीएम नीतीश कुमार अच्छा काम करेंगे तो क्या आप उनको हाईजैक कर लेंगे। बिहार में तो नीतीश कुमार ही सीएम हैं, जो भी काम हुआ है। अब उनके खाता से भी हाईजैक कर लेगें। उन्होंने कहां कि तेजस्वी यादव कब सीएम बनें। इस दौरान सरमा ने मुस्लिम आरक्षण और पाकिस्तान को लेकर भी विपक्ष को घेरा है।
उन्होंने कहा कि इडी गठबंधन के लोगों को आपकी चिंता नहीं है, वे सिर्फ अपनी मकसद को देख रहे हैं। क्योंकि वे जानते हैं, यदि विकास करेंगे तो लोगों का सवाल होगा। इसलिए केवल झूठ की गाड़ी लेकर घूम रहंे हैं और खासकर लालू परिवार केवल अपने बाल बच्चों का विकास करने के चक्कर में रहता है। क्योंकि अपने परिवार से अलग कभी किसी के बारे में नहीं सोचा।
निर्दलीय प्रत्याशी पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री
सभा को संबोधित करते करते निर्दलीय प्रत्याशियों पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा होता है, तो समझ जाना चाहिए कि किसी दल के द्वारा उसे चुनाव में वोट काटने के लिए खड़ा किया गया है। इसलिए कह रहा हूं कि असम कैंडर के आईपीस आनंद मिश्रा, इस लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
जब वो हमारे कार्यालय एवं आवास पर आकर कहां कि सर मैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होना चाहते है। ताकि मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर लोगों की सेवा कर सकूं। लेकिन वो यहां आकर लालू यादव से मिलकर पैसा लिया और चुनाव में वोट काटने के लिए खड़ा हो गया। लेकिन आपलोगों को वैसे बहुरूपिया से सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि वे लोगों मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं।
400 सीट सुनकर इडी गठबंधन के लोगों को लग रही मिर्ची
उन्होंने कहा कि 2019 मे एनडीए गठबंधन ने जब 350 के नारा दिया गया, तो विपक्षी कहने लगे 350 कि क्या जरूरत है। मगर 350 कि जरूरत इस लिए था कि धारा 370 को हटाना था। वर्षों से टेंट में सनातनियों के आराध्य को राममंदिर का दर्जा दिलाना था।
अब जब 2024 में एनडीए का 400 पार का नारा हैं, तो कह रहे हैं 400 पार नहीं होगा। 380 या 390 सीट मिलेगा तो आप खुद सोच सकते है। इडी गठबंधन खूद इतनी सीट दे रही हैं। मगर आप लोगों को बताना चाहता हूं कि 400 के पार इसलिए चाहिए कि मथुरा में कृष्ण एवं बनारस में ज्ञानव्पी मंदिर का निर्माण करना है।
राम राज्य लाने के लिए पीएम के हाथों को करें मजबूत
जनसभा में बक्सर 33 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के पक्ष में प्रचार के दौरान कहां कि इस देश में राम राज्य चाहते हैं या फिर जिहाद राज्य चाहते हैं, रास्ता बड़ा साफ है। यदि आप राम राज्य चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर इस देश के संस्कृति और विरासत को बचाने का काम करें।
वहीं उन्होंने आगे कहां कि यदि विकास के मायने में भी हम लोग देखें तो कांग्रेस के 60 सालों के शासन में कोई विकास नहीं हुआ। यदि गरीबों के बारे में किसी ने चिंता की तो वह नरेंद्र मोदी जी ने किया। भाजपा ने किया और एनडीए ने किया। विकास की रफ्तार इसी तरह चलती रहंे 2047 तक। भारत संपूर्ण तरह से विकसित हो। हर व्यक्ति का अपना घर हो, हर व्यक्ति खुशहाल हो।
यह नरेंद्र मोदी जी का सपना है। यह सपना तभी साकार हो सकेगा। जब हर पांच साल में एक बार रिन्यूवल करेंगे। इसलिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें और भारी बहुमत से भाजपा को जीत दिलाएं। यह धर्म का युद्ध चल रहा है। एक और कौरव है और दूसरी ओर पांडव हैं। पांडवों की ओर से धर्म युद्ध लड़ने वाले दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी हैं।
प्रत्याशी तिवारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
18वीं लोकसभा के चुनाव में यह कोई मौका नहीं था, जब कोई राजनेता हेलीकॉप्टर से नियाजीपुर हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा करने पहुंच हो। इससे पहले भी अनेकों बार चुनाव के दौरान राजनेताओं का हेलीकाप्टर उतर चुका हैं।
लेकिन तपती गर्मी के बावजूद इस बार जनसभा में लोगों की इतनी भीड़ थी कि पूरी मैदान खचाखच भरा पड़ा था। इसलिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।

