नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचाव के संबंध में बच्चों को दी गई जानकारी
डुमरांव. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार को अपने साप्ताहिक समय सारणी अगस्त माह के चौथे शनिवार को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए फोकल शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि नाव पर सवार होने से पहले रुकिए. सोचिए जिस नाव पर लदान क्षमता दर्शाते हुए सफेद पट्टी का निशान लगा हो, उसी नाव से यात्रा करें. किसी भी स्थिति में ओवरलोडेड नाव पर ना बैठे.
साथ ही नाव चलने से पहले देख ले की लदान क्षमता दर्शाने वाली सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है. शनिवार को नाव दुर्घटना गतिविधि पर चर्चा करते हुए उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैंया के एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चें विभिन्न क्रिया कलापों में शामिल होकर अपने परिवेश के साथ सीखने के लिए तैयार होते हैं, विद्यालयों में बच्चों का ठहराव बढ़ा है.
सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम से बच्चों के अंदर बहुत जागरूकता पैदा हो रही हैं. शनिवार को कई तरह की गतिविधियां कराया गया. जागरूकता कार्यक्रम में बाल संसद के छात्र-छात्राओं में रोहित, लवली, सलोनी, कृष्णा, अमृता, सरोज, डिंपल, शिवानी, कार्तिक, जानवी, प्रियंका, मधु, सुधा, आरुषि, नंदिनी, अनुष्का, कार्तिक आदि शामिल रहें.