नावानगर भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो प्रतिदिन एक लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेगी : सीएमडी अजय कुमार सिंह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नावानगर/डुमरांव। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सामने 200 करोड़ की लागत से बनने वाली भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो प्रतिदिन एक लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेगी। उस कम्पनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह बिहार वासियों सहित बिहारियों की जीवन दशा बदलने में जुटे पड़े है, जो बिहार को स्वावलंबी बिहार बनाने की चाह रखते है।

नावानगर में लगी यह कंपनी इस महीने में एथेनॉल का उत्पादन करना शुरू कर देगी। जिस कंपनी का निर्माण कार्य बियाड़ा से 20 एकड़ की भूमि 90 साल की लीज पर खड़ी की गई है। जिसमे एथेनॉल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रही है और कम्पनी का 100 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। कम्पनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा भोजपुर जिले के पैतृक गांव बखोरापुर स्थित उच्च विद्यालय से हुई थी।

ये एक किसान के बेटे थे, जो 1989 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करके आगे की पढ़ाई में अग्रसर रहे। झारखंड पुलिस में पिता के हवलदार के पद पर रहने के कारण रांची रहने लगे। जहां वर्ष 2000 में बिहार से अलग होने के बाद झारखंड राज्य के स्थापना के बाद 50 रुपया प्रतिदिन पर मजदूरी करके शिक्षा को अग्रसारित करता रहा। वर्ष 2000 में रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की।

कुछ दिन पत्रकार बनें रहने के बाद वर्ष 2002 में व्यवसाय का शुरुआत किया। कंपनी में प्रतिदिन मजदूरी करके कंपनी के मजदूरी से सीख लिया। धीरे धीरे बढ़ते बढ़ते अपना काम भी बढाने लगे और गरीबी कैसे हटे लोगों से तालमेल बना उनकी सेवा करते रहे। सरकारी नौकरी के लिए जीवन में कभी फॉर्म नही भरा।

- Advertisement -

ईमानदारी पूर्वक काम करके अच्छी ख्याति प्राप्त की। इसी क्रम में जीवन के पहले कॉन्ट्रैक्ट के रूप में रांची के गवर्नर हाउस में 45000 की राशि से शौचालय बनाने को ठीका मिला। उसके बाद देश के नेटवर्क बीएसएनएल का कार्य 28000 की लागत से बनने वाली भवन को डीटीओ के निर्देश पर मिले, ठीका को करवाया और अपने सहित समाज के विकास का कार्य ईमानदारी और मेहनत के साथ किया।

पांच कम्पनी में 1000 लोगों को रोजगार

कॉन्ट्रैक्ट में सफल व सक्षम होने के बाद उनके पास पांच कम्पनी है। जिसमें 1000 व्यक्तियों को रोजगार दिया है।पहली इंडस्ट्रीज के रूप में सिंह इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड में 700 लोगों को रोजगार देने का काम किया है। आगे दूसरी कंपनी के रूप में लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट में 150 लोग कार्य करते है। ये कम्पनी बॉलीवुड की फिल्म को प्रोड्यूस करती है।जिसमे पहली फिल्म फैमली ऑफ ठाकुरगंज है।

इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छी फिल्म निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपया से सम्मानित किया गया। उसके बाद सिनेमा में प्रदर्शित सात फिल्मों को लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। बॉलीवुड में टॉप स्टूडियों रियल टच प्राइवेट लिमिटेड पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के रूप में कार्य करने वाली तीसरी कम्पनी है।

साथ ही भोजपुर जिले के आरा में आरडीएस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का एजेंसी चौथी उपल्ब्धी है इसमें एस्कॉर्ट,पावरटैक का कृषि संबंधित सभी समान का निर्माण किया जाता है। जिसमें 100 लोग कार्य करते है। पांचवी उपलब्धी के तौर पर प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निर्माण किया गया है जिसमे 200 करोड़ की लागत से 1 लाख 20 हजार लीटर प्रतिदिन एथेनॉल का उत्पादन तथा 2000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अंत में आरडीएस बायो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड बिहार के मोतिहारी में नए प्लांट की योजना है।

इस कम्पनी में बायो गैस,कचड़ा और गोबर से इंडियन ऑयल,सीएनजी गैस का निर्माण कर भारत पेट्रोलियम,हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सप्लाई किया जाएगा यह उपलब्धी छठवां है। सीएमडी अजय कुमार सिंह खेल और शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित करते रहते है तथा युवाओं को जागरूक करते रहते है।वही गावों में बच्चो और बच्चियों को उच्च शिक्षा हेतु विद्यालय खोलने की योजना इनके जेहन में कूट कूट कर भरा हुआ है और लोगों को अच्छी शिक्षा मिले और समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो इस पर हमेशा कार्य करते रहते है।

जहां अपने को सर्व सुलभ रखते हुए बिहारवासियों की शान के लिए हमेशा अपने दिमागी योजना से गरीबों सहित हर तबके के लोगों की सेवा करते रहते है। कही पीड़ितों की घर में अगलगी हो जाए, पैसे बिना विवाह,शादी रुक जाए। हमेशा तत्पर रहकर मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है की बात कहते लोगों को आर्थिक सहित शारीरिक मदद भी करते है।

अभी हाल ही में बबुरा पंचायत आरा के टोला में आग लग जाने से अस्सी परिवारों को एक महीना का राशन पानी सहित कपड़ा वस्त्र का भेंट देते उन्हें घर बनाने की आर्थिक मदद भी किया। इस तरह बिहार वासियों व बिहारी काम के लिए दर दर नहीं भटके, रोजगार के लिए दर दर नहीं भटके इस पर अपने प्लान के साथ काम करते हुए बिहार में कई कंपनी लगाने की युगग्त में जुटे पड़े है सीएमडी अजय कुमार सिंह बताते है कि खेल और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना लोगों को रोजगार मुहैया कराना और गरीबों की सेवा करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

आगे बताते है कि नावानगर में इस एथेनॉल कम्पनी में 2000 से 2500 बिहारियों को इस महीने तक काम दे दिया जायेगा। ताकि लोग रोजगार के लिए बाहर नही जाए फिर मोतिहारी के नए प्लांट में भी 1000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस तरह बिहारियों के लिए रोजगार सृजन करके बिहार को स्वावलंबी बिहार बनाने की चाह को पूरा किया जायेगा।

अजय कुमार सिंह ने आगे वार्ता में कहा कि सरकार से हुए 550 करोड़ के एमओयू के स्वीकृति में भोजपुर में 200 करोड़ के लागत से फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट, 50 करोड़ के लागत से बायो गैस प्लांट, 120 करोड़ की लागत से 32 टन प्रति घंटा उसना राइस मिल, 200 करोड़ की एक और एथनॉल प्लांट यह भोजपुर और बक्सर में स्थापित की जायेगी। जहां लोगों में रोजगार सहित सभी सुविधाएं मिलेगी और हमारा बिहार वासियों को नौकरी की तलाश में बाहर नही जाना पड़ेगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें