नावानगरबक्सरबिहार

नावानगर प्रखंड कार्यालय में डीएम की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन, 45 आवेदन में 2 का तत्काल निष्पादन

बक्सर। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा प्रखंड कार्यालय नावानगर में जनता दरबार का आयोजन किया गया

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 02 आवेदन को तत्काल निष्पादित किया गया, 03 आवेदन में आवेदक को परामर्श दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों की समस्या को एक एक कर सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

आवेदक श्री शिव कुमार सिंह साकिन धेनुआडीह, थाना नावानगर के अवैद्य जमाबंदी से संबंधित मामला के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता न्यायालय में वाद दायर करने का परामर्श दिया गया।

श्रीमती लीला पाण्डेय, ग्राम नोखपुर, पोस्ट आथर, थाना बासुदेवा के एराजी में व्यवधान उत्पन्न करने संबंधी परिवाद पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी नावानगर को जाँच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

श्री धर्मराज सिंह, ग्राम मनहपा, थाना नावानगर के द्वारा पैतृक भूमि विवाद एवं बटवारा से संबंधित मामले के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आवेदक को व्यवहार न्यायालय में वाद दायर करने को परामर्श दिया गया।

श्री जगदम्बा राम, प्राथमिक विद्यालय बिचली भरौली, श्री जितेन्द्र राम, प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भरौली एवं श्री राधेश्याम यादव, कन्या प्राथमिक विद्यालय गिरीधर बराँव को स्थानातंरण के उपरांत प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा योगदान कराने से इंकार कर दिया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नावानगर को अविलंब कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही श्री धनजी ओझा, पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में आम जनों के आवेदनों पर सुनवाई के उपरांत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए

प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत बैना में जीविका भवन को माह सितंबर 2024 के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत अतिमी के राम लखन सिंह यादव हाई स्कूल का खेल मैदान माह सितंबर 2024 के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, नावानगर को निर्देशित किया गया कि पंचायत सरकार भवन आथर का निर्माण कार्य 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, नावानगर को निर्देश दिया गया कि लंबित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का अभियान चलाते हुए निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावानगर को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर को सुगोचर स्थान पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनों को कोई असहूलियत नहीं हो।

जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नावानगर के अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण उनसे स्पष्टीकरण किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *