नालंदा : हार नहीं मानेंगे, जब तक जीतेंगे, नहीं संघर्ष करते रहेंगे….

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

धनंजय टीचिंग सेंटर में 12 वी की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। 18 जनवरी रविवार को बिहारशरीफ स्थित भैसासुर धनंजय टीचिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 900 से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। ये सभी छात्र- छात्राएं इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा देकर लौटे हैं, जो अपने भविष्य को संवारने के लिए अपने आगे की कदम रखने को तैयार हैं। इन बच्चों को हिम्मत, हौसला और आगे सही कदम उठाने के लिए इस कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में धनंजय टीचिंग सेंटर से पूर्व में सफल छात्रों ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी को साझा करते हूए, इन बच्चों को प्रेरित किया। जिसमे SO महिला थाना बेतिया सुधा कुमारी, SBI Branch manager चंडी के आदित्य राज, सहकारिता विभाग Extension Officer रजनी कुमारी , प्रतीक कुमार preventive officer और प्रिंस भारती सिविल न्यायाधीश, ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के मूल मंत्रों से इन बच्चों को प्रेरित किया।

विषय चयन सेट प्रैक्टिस के साथ- साथ तैयारी की राह में विभिन्न चुनौतियों को आसान बनाने के लिए कई टीप्स प्रदान किए। इस सेमिनार का आयोजन कर रहे धनंजय टीचिंग सेंटर के धनंजय सर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस पर ध्यान आकर्षित किया।

- Advertisement -

वहीं इन परिक्षाओं के दौरान शत् प्रतिशत प्रश्नों के ऊत्तर मे समय प्रबंधन के लिए कई टिप्स प्रदान किये। इस सेमिनार मे मंच संचालन कर रहे अरिस्टोटल बायलाजी के आशुतोष सर ने अपनी जादुई आवाज का जलवा कायम रखा और छात्रों के आगे के रणनीतियों पर अमल करने की शुभकामनाएं प्रदान की।

अपने- अपने भविष्य को संवारने के इरादे से आये हुए तमाम छात्र छात्राएं, धनंजय सर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए कृतज्ञता जाहिर की। इस आयोजन में धनंजय टीचिंग सेंटर के अन्य सदस्य राकेश कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार, गोपाल कृष्ण अनुरागी, राजीव कुमार ने अपने अपने विषयों पर अपनी प्ररेणा प्रदान की

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें