बिहारबिहार शरीफ

नालंदा : शहीद दारोगा को जिला पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी, संबोधन में भावुक हुए एसपी

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जन की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए अपने जीवन की परवाह न करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले दारोगा विजय कुमार चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला पुलिस लाइन में शोक सलामी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने की। 

इस दौरान तिरंगे से लिपटे शहीद दरोगा के पार्थिव शरीर पर फूलमाला अर्पित किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक सहित वहां उपस्थित तमाम पुलिस पदाधिकारी ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। शहीद को बंदूकों की सलामी के साथ-साथ सभी ने कंधा देकर अंतिम श्रद्धांजलि दी।

अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि शहीद दारोगा विजय कुमार चौहान हमारे परिवार के अभिन्न अंग रहे हैं। इनके द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उच्चतम साहस एवं सेवा के प्रति संपूर्ण समर्पण प्रस्तुत किया गया। कर्तव्य पथ पर इनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ बलिदान समर्पित किया गया।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक के रूप में समस्त पुलिस कर्मियों की ओर से अपने सभी संवर्ग के पदाधिकारियों की ओर से गर्व के साथ अपने सहयोगी शहीद विजय कुमार चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख के पल को सहने की शक्ति दे। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक कई बार भाव यूके हुए। 

यहां बता दें कि 18 मार्च 2024 को ड्यूटी के दौरान दारोगा विजय कुमार चौहान को बाइक सवार तीन युवकों ने जबरदस्त ठोकर मार दी थी। घटना के बाद दारोगा को विशेष इलाज के लिए पटना भेजा गया था। जहां रास्ते में इनकी मृत्यु हो गई। शहीद दारोगा मूल रूप से नवादा जिले के निमदारगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी पेशे से किसान लाल बिहारी चौहान के तीसरे पुत्र थे।

इनकी तीन पुत्री एवं दो पुत्र हैं। जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है। 15 फरवरी 2024 को यह कल्याण विगहा थाने में अपना योगदान दिए थे। इससे पहले यह हाजीपुर में थे।शहीद दारोगा के मित्र अरविंद कुमार ने पुलिस लाइन में बताया कि इनसे  बचपन से मित्रता रही है।

यह शुरू से ही मेधावी थे। आयोजित शोक सलामी में सदर एसडीपीओ नुरुल हक, साइबर थानाध्यक्ष ज्योति शंकर, नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *