नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : लूटे गये आभूषण बरामद, तीन पुलिस की पकड़ में

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: सुनियोजित अपराध करके व्यवस्था को चुनौती देने वाले तीन युवक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस की पकड़ में आए तीनों युवकों पर एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने का आरोप है। वारदात के महत्व 3 घंटे के भीतर पुलिस की जांच टीम इनकी पक्की शिनाख्त कर इन्हें पकड़ा। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने यह जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की।

बताया कि बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय में बुधवार की सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी से की गई लूट की घटना पुलिस के संज्ञान में आई थी। पुलिस ने मात्र तीन घंटे में उद्भेदन कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए सभी आभूषण को भी बरामद कर लिया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि लहेरी थानाध्यक्ष गश्त के दौरान कोनासराय पहुंचे। भीड़ देखकर जब पूछताछ की तो मौके पर मौजूद नीमगंज निवासी अंशु कुमार बतायें कि उनके भाई नगर थाना क्षेत्र के पंडित गली मोहल्ले में आभूषण की दुकान चलाते हैं।

वह राजगीर से अपने ग्राहकों का ऑर्डर पूरा कर एक जोड़ी सोने का झूमका, एक जोड़ी टॉप्स और एक जोड़ी चांदी की पायल लेकर कोनासराय से घर लौट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया, मारपीट की और गली में खींचकर ले जाने के बाद उसके पास से सारे आभूषण लूट लिए।

सीसीटीवी फुटेज एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस ने की मदद आस पास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोतों से कमरूद्दीनगंज निवासी नवनीत कुमार के पुत्र दीपू कुमार ,सिटु कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस अपराध में शामिल दो भाइयों को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से भागने के दौरान पकड़ा गया।

तीनों के पास से एक जोड़ी लड़ी वाला सोने का टॉप्स, एक गोल सोने का टॉप्स और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गई । आरोपी ने बताया कि सिटु कुमार का 13 वर्षीय छोटे भाई ने सारी जानकारी दी थी। जो पीड़ित का मित्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *