बिहारबिहार शरीफ

नालंदा : रहुई में कृत्रि यंत्र की चोरी का थानाध्यक्ष ने किया खुलासा

मामले एक गिरफ्तार,एक नाबालिक भी हिरासत में, चोरी गये सामान की बरामदगी

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) : सिर्फ कृषि यंत्र को टारगेट कर उसकी चोरी कर रहे गिरोह की पहचान करने में रहुई थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। जबकि एक नाबालिक को हिरासत में है।

पुलिस द्वारा चोरी किए गए कृषि यंत्रों की बारामदगी भी की गई । दरअसल यह एक ऐसा गिरोह है, जिसकी नजर कृषि यंत्रों की जानकारी रखने एवं मौका पाकर उसकी चोरी करने को लेकर संगठित की गई है। यह गिरोह ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे घरों की रेकी किया करता है, जिन घरों के गृह स्वामी व उनका परिवार घर में ताला लगाकर कहीं बाहर घूमने या अपने परिजनों के शादी विवाह में सम्मिलित होने जाते हैं।

महज 11 दिनों के भीतर बड़ा उद्वेदनदरअसल 28 जून 2024 को थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी स्वर्गीय रामदयाल प्रसाद के पुत्र इंद्रदेव प्रसाद अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। 9 जुलाई 2024 को जब वह घर वापस आए तो उन्होंने पाया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा घुसकर घर में रखें पीटर एवं मोटर सहित अन्य कृषि कार्य में प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों की चोरी कर ली गई है।

पीड़ित द्वारा इस संबंध एक आवेदन थाने को दिया गया।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित मामले के उद्वेदन को लेकर रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह पाया कि कृषि यंत्र की चोरी को लेकर एक खास तरह का गिरोह ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहा है। गिरोह वैसे घरों को टारगेट करता है, जिन घरों में ताले लटके होते हैं।

थानाध्यक्ष ने अपने आसूचना तंत्र को सुदृढ़ बनाते हुए पूरे मामले की तफ्तीश तेज कर दी। अंततः अनुसंधान के क्रम में वारदात में शामिल एक नाबालिक की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी चिंटू पासवान उर्फ पत्थल पासवान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया एवं चोरी की गई सभी कृषि यंत्रों की बारामदगी भी कर ली गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक वाटर पंप, एक मोटर सहित आठ अन्य कृषि यंत्र बरामद किए हैं।

कहते हैं रहुई थानाध्यक्ष

कृषि यंत्र के चोरी के संबंध में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। चोरी किए गए यंत्रों की खरीदारी करने वालों के पास भी बहुत जल्द पुलिस पहुंचने वाली है। थानाध्यक्ष, रहुई कुणाल कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *