बिहारबिहार शरीफ

नालंदा में रंगदारी को लेकर रंगदारों ने लहरा दिया तमंचा, बीच बाजार में ताबड़तोड़ की फायरिंग

फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देकर अपराधी हुए फरार, एसडीपीओ- 2 ने की घटना की पुष्टि, टीम गठित कर छापेमारी जारी

बिहारशरीफ: नालंदा में रंगदारी प्रथा आज भी जारी है। जिसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण नालंदा जिले के हरनौत बाजार में सामने आया। यहां रंगदारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हरनौत के टेंपो स्टैंड से रंगदारी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है।

बताया जाता है कि हरनौत के थाना रोड मोड़ के समीप चार बाइक पर आए आठ बदमाशों ने अचानक मंगलवार की संध्या फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग कर रहे हैं सभी बदमाश अपने चेहरे को कपड़ों से ढक रखा था। फायरिंग के बाद बदमाशों के डाकबंगला रोड की ओर भागने की बात कही जा रही है। इधर फायरिंग से भयभीत दुकानदारों ने धड़ाधड़ दुकानें बंद कर ली।

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने इस पूरे घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। इस घटना से नाराज लोगों ने पुलिस पुलिस के समक्ष अपनी नाराजगी भी प्रकट की। कुछ देर के लिए घटनास्थल पर वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा।

स्थानीय थाना पुलिस अपराधियों के भागने वाले स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी करने में जुट गई है। ई-रिक्शा से की जा रही थी रंगदारी की वसूली बताया जाता है कि रंगदार अपनी मनमानी करते हुए बाजार में लगने वाले ई-रिक्शा से 20 प्रति रिक्शा की वसूली की जा रही थी। हालांकि इस रंगदारी का ई-रिक्शा चालक विरोध कर रहे थे।

चालकों ने इसकी शिकायत हरनौत थाने में भी की थी। बावजूद इसके संबंधित थाना पुलिस ऐसी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ली। इससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ गया। कहते हैं एसडीपीओ- 2 घटना के तत्काल मौका-ए वारदात पर पुलिस की टीम पहुंची है।

पुलिस का हालिया अनुसंधान यह बता रहा है कि यह पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस तमाम संभावनाओं पर नजर रखी हुई है। मौके पर फायरिंग भी की गई है। इस वारदात में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।एसडीपीओ- 2 संजय कुमार जायसवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *