नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा में बिहार STF के नेतृत्व में छापेमारी, एक देसी राइफल व 18 जिंदा कारतूस बरामद, 3 गिरफ्तार


बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा में बिहार एसटीएफ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में फिलहाल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। यह छापेमारी जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के चम्हेरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार उर्फ सप्पू एवं श्रवण ठाकुर के पुत्र रजनीश कुमार के घर में एक साथ की गई।

हथियार से संबंधित सूचना एसटीएफ ने नालंदा पुलिस को मुहैया कराई थी। सूचना के तत्काल बाद एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा अपनी टीम के साथ एसटीएफ के नेतृत्व में उक्त गांव में छापेमारी की। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ ने दी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विवेक कुमार उर्फ सप्पू के घर से एक देसी राइफल एवं 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसी तरह रजनीश कुमार के घर से उनके सगे भाई हर्षित कुमार के कमरे से छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

इस संबंध में एकंगरसराय थाने में कांड दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान विवेक कुमार उर्फ सप्पू, रजनीश कुमार एवं हर्षित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, एकंगरसराय सराय के पुलिस अवर निरीक्षक चंदा कुमारी सहित एसटीएफ एवं जिला बल के सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *