क्राइमनालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा में दो हाईवे ट्रक से एक करोड रुपए मूल्य का अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

शराब की खेप झारखंड के धनबाद से वैशाली भेजी जा रही थी

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा पुलिस ने दो हाईवे ट्रक से एक करोड रुपए मूल्य का अंग्रेजी शराब बरामद किया है 900 कार्टून में रखें इस शराब को झारखंड के धनबाद से वैशाली भेजा जा रहा था इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी sdpo-2 संजय कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई 2025 की सुबह कारी 4 बजे नूरसराय थानाध्यक्ष को मध्य निषेध विभाग पटना के द्वारा शराब तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मुहैया कराई गई। सूचना के तत्काल बाद sdpo2 के नेतृत्व में गठित टीम ने झारखंड नंबर के दो हाईवे ट्रक को बिहटा- सरमेरा पथ पर ग्राम मुजफ्फरपुर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में झारखंड नंबर के दो हाईवे ट्रक को पकड़ लिया।

जिसमें तलाशी के क्रम में दोनों हाईवे ट्रक में करीब 900 कार्टन अंग्रेजी शराब भरा हुआ था। हालांकि ट्रक का चालक पुलिस को देखकर ट्रक सहित भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर दोनों ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। स एसडीपीओ- टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शराब को गिट्टी में छुपा कर रखा गया था।

पुलिस ने इस मामले में झारखंड राज्य के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पहाड़ी गांव निवासी सीताराम शाह के पुत्र राजेंद्र कुमार शाह एवं बिहार के जमुई जिला के गढ़ी थाना क्षेत्र के कोटा पत्थर गांव निवासी स्वर्गीय भूली शाह के पुत्र उमेश कुमार शाह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से शराब के संबंध में और जानकारी ली जा रही है एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र कुमार शाह का आपराधिक इतिहास पाया गया है पुलिस ने दोनों हाइब्रिड ट्रक को जप्त करते हुए दो जीपीएस मशीन एवं दो एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *