नालंदा में कानून के राज पर प्रचंड प्रहार, दिन में हथियार के दम पर 3.32 लाख की लूट

पुलिस का दावा अपराधियों की कर ली गई है पहचान, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा में एक बार फिर कानून के राज पर अपराधियों ने प्रचंड प्रहार किया है। इस बार लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। दो बाइक पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने एक मुंशी को हथियार का भय दिखाकर 3.32 लाख की लूट कर ली। हालांकि वारदात के कुछ ही देर बाद नालंदा पुलिस दावा कर रही है कि घटना में संकलित सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर पुल के पास गुरुवार को घटी।
गल्ला मंडी में मुंशी का करते हैं काम
पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बिहारशरीफ बाजार समिति के अंतर्गत ऋषभ कुमार के गल्ला मंडी में मुंशी के रूप में कार्यरत (59) वर्षीय संजय कुमार गुरुवार को बकाया राशि संग्रह कर घर से निकले थे। परवलपुर थाना क्षेत्र के निवासी संजय कुमार के पास 3,32,640 की नकदी थी। जब वे परवलपुर बाजार से वापस लौट रहे थे, तो मकनपुर पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने पहले यह कहकर उन्हें रोका कि उनकी मोटरसाइकिल का लाइसेंस फेल है और कागजात दिखाने होंगे।
पिस्तौल की नोक पर लूट
पीड़ित संजय कुमार ने बताया की जब मैंने पूछा कि आप कौन हैं जो मेरे वाहन के कागजात देखना चाहते हैं, तो उन्होंने मुझे चार-पांच थप्पड़ मारे। इसके बाद एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर मुझे धमकाया। अपराधियों ने जबरदस्ती उनकी मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर डिक्की तोड़ दी। संजय कुमार के विरोध करने पर भी बदमाशों ने पैसों से भरा झोला लेकर बिहारशरीफ की दिशा में फरार हो गए। पीड़ित ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई। sdpo2 संजय जायसवाल ने बताया कि वारदात में संयुक्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही। पीड़ित के अनुसार, अपराधियों की उम्र 20 से 28 साल के बीच थी।