नालंदा : बिहार में भाजपा की नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है : शाहनवाज हुसैन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

राजद थी सरकार में तो तनाव था, बीजेपी आयी है तो सौहार्द आयेगा

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में भाजपा की नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार में जब राजद थी तब तनाव था। भाजपा आई है तो सौहार्द कायम होगा।

रविवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी हैं। हम लोग उनके साथ मिलकर काम करेंगे। बिहार में सरकार के द्वारा दिए जा रहे सरकारी नौकरी के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहां कि मुख्यमंत्री के बगैर किसी तरह का कोई सरकारी कार्य किसी भी राज्य में पूर्ण नहीं होता है ऐसे में हाल के दिनों में जितनी भी सरकारी नौकरियां दी गई।

उसमें 100 फ़ीसदी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान रहा है। इसका क्रेडिट अगर कोई लेता है तो यह वही वाली बात हो गई कि माल महाजन का और मिर्जा खेले होली। सरकार में सभी तरह का निर्णय कैबिनेट में होता है सामूहिकता से होता है। उन्होंने कहा कि जितनी भी नौकरियां मिली हैं वह बीजेपी के वक्त ही सामूहिक कैबिनेट का निर्णय था।

- Advertisement -

अब इथानाल प्लांट बिहार में जो दो लगे उसमें नीतीश जी के साथ  तत्कालीन उद्योग मंत्री ने किया। तो प्लांट के उद्घाटन में उद्योग मंत्री क्यों आए ? जो एथेनॉल प्लांट लगे उसमें हमारा रोल था कि नहीं था। तो फिर क्यों आए थे।  उद्योग मंत्री कहते कि नहीं नहीं मैं नहीं जाऊंगा यह तो शाहनवाज साहब ने किया है। ऐसे नहीं होता है। 

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की खुशी में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जदयू, रालोसपा बीजेपी के नेताओं को बधाई देते हुए मिठाइयां खिलायी। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार रोजगार यानि नौकरी देने वाला राज्य बनेगा ।

उनके एनडीए में आते ही इंडी एलायंस समाप्त हो गया है । जब इंडी की नींव रखने वाले ही बाहर चले आए तो यह ध्वस्त हो गया। अब ध्वस्त गठबंधन के मलबें की छ्त से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को आईना दिखा रही है। ऐसे में इंडी रह कहां गया । बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को ही वोट दिया था लेकिन 17 माह पहले आरजेडी ने घुसपैठ कर लिया था।

अब घुसपैठिएं को बाहर कर दिया गया है।  अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए है। गिले शिकवे दूर हो गए है।  हम गले लगते ही पुराने मतभेद भूल गए है । 17 माह पहले यहां कार्बन डाई ऑक्साइड आ गया था, अब चला गया है। ऑक्सिजन आ गया है। वंदे भारत वाली डबल इंजन की सरकार आ गई है। यह सरकार तेज गति से चलेगी ।

उन्होंने असदुद्दीन ओवेसी को भड़काओ भाई जान की संज्ञा दी है। कहा कि ओवैसी खुद सुरक्षा में रहते हैं। दूसरों को सुरक्षा क्या देंगे। उनका भाषण हमेशा ही भड़काऊ रहता है। वह हैदराबाद के गलियों के नेता हैं और कुछ नहीं। एनडीए के साथ कैसे वापस आए नीतीश कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश की एनडीए में एंट्री बंद के सवाल पर कहा कि जब बर्लिन की दीवार टूट सकती है ।

दो भाईयों के बीच जब दीवार खड़ी हो जाती है लेकिन जब दिल मिल जाते है तो दीवार टूट जाती है ।अब हम मिल गए तो इसमें गलत क्या है। यह स्वभाविक है । विरोधी कुछ भी बोले फर्क नही पड़ता है। बिहार में रोजगार और उद्योग की रफ्तार होगी तेजहम सब एकजुट है अब काम करने का वक्त है। मंत्रीमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है ।

अब पंचायत से लेकर देश तक एनडीए मजबूत है। यह अभी शुरूआत है ।जमीनी स्तर तक एनडीए का कार्यक्रम चलेगा। साथ ही बिहार में रोजगार और उद्योग की रफ्तार तेज होगी । हम सबका एक लक्ष्य 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है ।लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया।

उन्होने बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया. कहा कि उन्हे भारत रत्न मिलना ईमानदारी और राजनीतिक शुचिता का सम्मान है। यह उनका ही सम्मान नही बल्कि देश और जनता का भी सम्मान है. इस सम्मान से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस सम्मान के लिए वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

बदलती सरकार के साथ बिहार में बदलाव की आस बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष है। उनके लिए बिहार बेहद खास और विकसित राज्य है।

उन्हें सिर्फ विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है, और यह काम एनडीए सरकार करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह, अविनाश मुखिया, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, भाजपा नेता डॉ अविनाश कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि सभी एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें