नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : बंद पड़े घरों की करते थे रेकी, फिर ताला तोड़ करते थे चोरी, चार आए पुलिस की पकड़ में

चोरी का 77 हजार कैश , सोने चांदी के जेवर बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : संगठित होकर शहर के बंद पड़े घरों की रेकी करके वाहन चोरी करने वाले चार युगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।पुलिस ने उनके पास से चोरी के 77 हजार कैश, सोने चांदी के आभूषण एवं हथियार बरामद किया है।

सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि नीमचक मरियम टोला के राजो रजक ने नगर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराये थे । वह अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार गए हुए थे । इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने ,चांदी के जेवर और घर में रखे 25 हजार नकद समेत अन्य कीमती सामान को चुरा लिया है ।

घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 77 हजार रुपए, सोने, चांदी के जेवर और चोरी करने के उपकरण को बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि चोरी के जेवरात को थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव निवासी दीपक कुमार के ज्वेलरी दुकान में बेच दिया था । जिसके एवज में दुकानदार ने उसे डेढ़ लाख रुपए दिए थे ।

दुकानदार ने जेवरात को गला कर सोने का डिक्का बना लिया था। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है । छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, राजमणि, दारोगा रविंद्र कुमार , मिथिलेश कुमार पंडित, रवि कुमार गुप्ता , गौरव कुमार सिंह, रवि कुमार ,दीपक कुमार , सोनू कुमार गुप्ता , गौरी शंकर ठाकुर, जमादार नंदकुमार सिंह , राकेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस वालों के जवान शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों में बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी मो जमाल का पुत्र मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू , गढ़पर निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र छोटू महतो, ज्वेलरी दुकानदार दीपक कुमार और रहुई थाना क्षेत्र के स्वर्गीय बिंदा यादव का पुत्र मौजी उर्फ मनोज यादव है। सभी गिरफ्तार आरोपी के ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज हैं।

बरामद सामान :
77 हजार रुपए, दो सोने के डिक्का, सोने की चेन, कर्ण वाली, टीका चूड़ी, बिछिया, पायल , सिक्का ताला काटने का बड़ा वाला कटर और चिमटा बरामद किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *